मैनचेस्टर टेस्ट : भारत के 4 विकेट पर 264 रन, जायसवाल-सुदर्शन की फिफ्टी, पंत हुए चोटिल
ऋषभ पंत चोट के कारण मैदान से बाहर गए
भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट खोकर 264 रन बनाए।
मैनचेस्टर। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (58) और साई सुदर्शन (61) के अर्द्धशतकों की मदद से भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट खोकर 264 रन बनाए। समाप्त होने पर रवींद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर 19-19 रन बना नाबाद लौटे।
दिन के आखिरी सेशन में साई सुदर्शन (61 रन) ने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी बनाई। उन्हें बेन स्टोक्स ने ब्रायडन कार्स के हाथों कैच कराया। सुदर्शन के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 58, केएल राहुल ने 46 और ऋषभ पंत ने 37 (रिटायर्ड हर्ट) रन बनाए। पंत दाएं पैर के पंजे पर चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनके जूते पर क्रिस वोक्स की यॉर्कर बॉल लगी। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 विकेट झटके। क्रिस वोक्स और लियम डॉसन को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज भारत से डेब्यू मैच खेल रहे हैं। उन्हें पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने टेस्ट कैप पहनाई।
ऋषभ पंत चोट के कारण मैदान से बाहर गए :
भारतीय टीम को पहली पारी में तगड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। उनके पैर में चोट लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते नजर आए। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पंत गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उनके दाहिने पैर में चोट लगी, जिसकी वजह से काफी सूजन है। पंत के पैर से खून भी निकलता दिखा। मैदान से बाहर जाने के लिए उन्हें एंबुलेंस का इस्तेमाल करना पड़ा। वह खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।
उल्लेखनीय है कि पंत को पिछले टेस्ट मैच में भी चोट लगी थी। उनकी अंगुली में चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की थी। अब उनके पैर में भी चोट लग गई है। पंत को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने 48 गेंदों में 37 रन बनाए।

Comment List