अब होगी क्रिकेट सत्र की शुरुआत 16 अगस्त से सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी से, एडहॉक कमेटी को मिला ग्राउण्ड, जयपुर में ही होंगे मैच
मुख्य ग्राउण्ड का किराया प्रतिदिन एक लाख
आरसीए की एडहॉक कमेटी और राजस्थान खेल परिषद के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम के ग्राउण्ड को लेकर सहमति बन गई।
जयपुर। काफी जद्दोजहद के बाद आखिर आरसीए की एडहॉक कमेटी और राजस्थान खेल परिषद के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम के ग्राउण्ड को लेकर सहमति बन गई। परिषद ने एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत को पत्र सौंपकर ग्राउण्ड का आवंटन कर दिया। इस मौके पर एडहॉक कमेटी के सदस्य आशीष तिवाड़ी भी मौजूद थे। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि अब राजस्थान टीम अपने रणजी ट्रॉफी मुकाबले सवाई मानसिंह स्टेडियम में ही खेलेगी। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ग्राउण्ड और आरसीए के ऑफिस के किराए पर परिषद के साथ सहमति हो गई है।
नॉर्थ पवेलियन में शिफ्ट होगा दफ्तर :
कुमावत ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम के मुख्य मैदान के साथ ही नॉर्थ और साउथ पवेलियन की चाबियां भी परिषद ने हमें सौंप दी हैं। इनका मेंटिनेंस अब एडहॉक कमेटी के जिम्मे होगा। उन्होंने कहा कि आरसीए का दफ्तर अब नॉर्थ पवेलियन में शिफ्ट हो जाएगा। इससे बिल्डिंग का रखरखाव भी सही ढंग से हो सकेगा।
सलेक्शन कमेटी की मीटिंग :
कुमावत ने कहा कि अब जल्दी ही क्रिकेट शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सीनियर सलेक्शन कमेटी की मीटिंग शुक्रवार को होगी, जिसमें कलैंडर तय हो जाएगा। नये सत्र की शुरुआत संभवत: 16 अगस्त से सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी से हो सकती है। इससे पूर्व चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन कर लिया जाएगा। कुमावत ने कहा कि हम जल्दी ही अम्पायर और कोचेज के लिए सेमिनार का भी आयोजन कर रहे हैं।
मुख्य ग्राउण्ड का किराया प्रतिदिन एक लाख :
राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बीसीसीआई के मैचों के लिए स्टेडियम के मुख्य मैदान का किराया प्रतिदिन एक लाख रुपए तय किया गया है। उन्होंने कहा कि आरसीए के घरेलू मैचों के लिए ग्राउण्ड के किराए में 50 प्रतिशत रियायत होगी और यह 50 हजार रुपए प्रतिदिन होगा। छोटे ग्राउण्ड का किराया 25 हजार रुपए प्रतिदिन तय किया गया है। इसके अलावा आरसीए दफ्तर का किराया भी 50 हजार रुपए प्रतिमाह तय किया गया है।

Comment List