प्रवीण कुमार बने मिस्टर राजस्थान, रहीम बेस्ट पोजर, अमीन मोस्ट इम्प्रूव्ड बॉडी बिल्डर रहे
52वीं स्टेट बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर राजस्थान का खिताब जीता
जयपुर के प्रवीण कुमार ने यहां आयोजित 52वीं स्टेट बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर राजस्थान का खिताब जीता।
जयपुर। जयपुर के प्रवीण कुमार ने यहां आयोजित 52वीं स्टेट बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर राजस्थान का खिताब जीता। चित्तौड़ के मोनू खान उपविजेता रहे, जबकि बूंदी के अजय सिंह जादौन ने तीसरा स्थान हासिल किया। राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव ने बताया कि जोधपुर के रहीम अंसारी को बेस्ट पोजर और जोधपुर के ही अमीन खोकर को बेस्ट इम्प्रूव्ड बॉडीबिल्डर चुना गया। यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर से 200 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। पूर्व डीजीपी भूपेन्द्र सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में समाजसेवी राजन शर्मा, दुलीचंद यादव, डा. जयसिंह शेखावत और गिर्राज खंडेलवाल भी मौजूद थे। विजेताओं के बीच पांच लाख रुपए की नगद इनामी राशि वितरित की गई।
जोधपुर का दबदबा रहा : बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में जोधपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। 55 किग्रा वर्ग में भरतपुर के तुलाराम, 60 किग्रा में जोधपुर के निहाल मेहरा, 65 किग्रा में जोधपुर के रहीम अंसारी, 70 किग्रा में कोटा के रोशन शाह, 75 किग्रा में जोधपुर के रहीम खोकर, 80 किग्रा में जयपुर के प्रवीण कुमार, 85 किग्रा में चित्तौड़गढ़ के मोनू खान, 90 किग्रा में बूंदी के अजय सिंह जादौन, 95 किग्रा में जयपुर के अंकुर छाबड़ा विजेता रहे।
ये भी रहे विजेता : मैंस स्पोर्ट्स फिजिक के 170 सेमी कैटेगरी में जोधपुर के कमलेश कुमार, 177 सेमी कैटेगरी में भरतपुर के अभिषेक चौधरी और 177 सेमी से अधिक कैटेगरी में कोटा के निशू शर्मा विजेता रहे। बेस्ट फिटनेस में बीकानेर के इमरान रोनी, विमैंस मॉडल फिजिक में जयपुर की संजना वर्मा प्रथम रहीं।
Comment List