जयपुर में प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 की शुरुआत, उद्घाटन मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स-बेंगलुरु बुल्स के बीच
अभ्यास सत्र से मीडिया को रखा दूर
पीकेएल सीजन- 12 के जयपुर चरण की शुरुआत सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबले से होगी।
जयपुर। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन- 12 के जयपुर चरण की शुरुआत सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबले से होगी। पहले दिन दूसरा मुकाबला तमिल थलाइवास और बंगाल वॉरियर्स के बीच होगा। सोलह दिन चलने वाले जयपुर चरण में 12 टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जाएंगे। पीकेएल के पहले और नौवें सीजन के चैंपियन पिंक पैंथर्स अपने होम ग्राउण्ड पर घरेलू फेंस के समर्थन से दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
नियमों में बदलाव से रोचक हुई लीग :
लीग चेयरमैन अनुपम गोस्वामी ने आज यहां कहा कि फॉर्मेट में बदलाव और टाई-ब्रेकर नियम ने लीग को और रोमांचक बनाया है। इस सीजन पहले ही पांच टाई-ब्रेकर और दो गोल्डन रेड देखे जा चुके हैं। लगभग 30 प्रतिशत अंक युवा खिलाड़ियों के नाम हैं, जो लीग की नई ऊर्जा और भविष्य को दशार्ते हैं। वहीं कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जयपुर के विभोर जैन ने कहा कि लीग ने प्रतिभाओं को बड़ा मंच दिया है और खिलाड़ियों को पहचान दिलाई है।
फैंस का समर्थन हमें मजबूती देगा :
घरेलू टीम पिंक पैंथर्स के कप्तान नितिन रावल ने कहा कि हमने सीजन की अच्छी शुरूआत की है। हमने दो जीत पहले ही हासिल कर ली हैं और दो बेहद करीबी मैच हमारे पक्ष में जा सकते थे। उन्होंने कहा कि टीम संतुलित और आत्मविश्वास से भरी है और घरेलू मैदान पर खेलना हमें अतिरिक्त ऊर्जा देगा। प्रशंसकों का समर्थन हमें और मजबूत बनाएगा। वहीं, बेंगलुरु बुल्स कप्तान योगेश दहिया ने कहा कि इस सीजन ने दिखाया है कि हर मैच अप्रत्याशित है। उन्होंने कहा कि अगर हम अनुशासन और टीम वर्क के साथ खेलते हैं तो हम दबाव को अवसर में बदल सकते हैं।
अभ्यास सत्र से मीडिया को रखा दूर :
पिंक पैंथर्स ने गुरुवार को सायं आरसीए के इंडोर प्रैक्टिस हॉल में अभ्यास किया लेकिन इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया। चीफ कोच नरेन्द्र रेडू के निर्देशन में खिलाड़ियों ने सायं 4 बजे से अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। टीम के एक अधिकारी ने इस दौरान मीडिया प्रैक्टिस हॉल की ओर नहीं जाने दिया। टीम के एक अधिकारी ने कहा कि हम मैच के अनुसार अपनी रणनीति के अनुरूप प्रैक्टिस करेंगे। हम नहीं चाहते हमारी रणनीति उजागर हो।

Comment List