सीनियर नेशनल तैराकी 22 जून से भुवनेश्वर में, युग सहित राजस्थान की 6 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी

युग से पदक की उम्मीद

सीनियर नेशनल तैराकी 22 जून से भुवनेश्वर में, युग सहित राजस्थान की 6 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी

78 वीं सीनियर नेशनल तैराकी 22 से 26 जून तक भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित की जाएगी

जयपुर। 78 वीं सीनियर नेशनल तैराकी 22 से 26 जून तक भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित की जाएगी। दो वर्ष पूर्व भारत के जूनियर चैंपियन रहे राजसमंद के युग चेलानी समेत राजस्थान का 6 सदस्यीय दल नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा। 
 
6 तैराक 13 र्स्पधाओं में हिस्सा लेंगे: राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने शुक्रवार को यहां राजस्थान  तैराकी टीम की घोषणा करते हुए कहा कि राजस्थान की 6 सदस्यीय टीम में 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है। राजस्थान के तैराक कुल 13 में शिरकत करेंगे। इनमें पुरुष खिलाड़ी 8 व महिला तैराक 5 स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे। अनिल व्यास ने बताया कि  राजस्थान टीम का चयन सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इसमें उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने फेडरेशन द्वारा निर्धारित क्वालीफाइंग समय हासिल किया है या जिन्होंने अपनी स्पर्धा में  नया राज्य स्तरीय रिकॉर्ड बनाया है। अनिल व्यास के अनुसार युग चेलानी (राजसमंद) और भीलवाडा के  मोहम्मद अनस व योग्या खींची  तीन-तीन स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे, जबकि जयपुर की रतिका खाटा दो एवं अभिनंदन खंडेलवाल ओर कृष्णादित्य सिंह एक-एक स्पर्धा में मुकाबला करेंगे। 
 
युग से पदक की उम्मीद
व्यास ने बताया कि इस सीनियर नेशनल में राजस्थान की पदक उम्मीद युग चेलानी  भुवनेश्वर में ही 2023 में हुई जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल चैंपियन बने थे। उसने गत  वर्ष सीनियर नेशनल में भी प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। 
 
राजस्थान की तैराकी टीम
पुरुष वर्ग- युग चेलानी (200 मी. व्यक्तिगत मेडले, 200 मी. फ्रीस्टाइल, 200 मी. बटरफ्लाई), मोहम्मद अनस (50 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक, 100 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक व 200 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक), अभिनंदन खंडेलवाल ( 200 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक) व कृष्णादित्य सिंह (100 मी. ब्रैकस्ट्रोक)।
महिला वर्ग- योग्या खींची (100 मी. फ्रीस्टाइल, 200 मी. फ्रीस्टाइल एवं 50 मी. ब्रैकस्ट्रोक ), एवं रतिका खाटा (100 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक व 200 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक) एवं हिमांगी गुप्ता टीम की मैनेजर होगी। 

 

Tags: swimming  

Post Comment

Comment List

Latest News

हैरी पॉटर सीरीज के कलाकारों के लिए बनेगा अस्थायी स्कूल, जारी कर सकेंगे अपनी पढ़ाई  हैरी पॉटर सीरीज के कलाकारों के लिए बनेगा अस्थायी स्कूल, जारी कर सकेंगे अपनी पढ़ाई 
नई हैरी पॉटर सीरीज का निर्माण यूके के लीव्सडेन स्टूडियो में आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है
भारत संप्रभु राष्ट्र : कोई ताकत हमारे मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती, धनखड़ ने कहा- हम हमारे फैसले स्वयं लेते है 
सीकर की अर्चना ने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीते दो गोल्ड
आप विधायक अनमोल गगन मान ने इस्तीफा दिया : निजी कारणों के चलते की राजनीति छोड़ने की घोषणा, कहा- जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी सरकार 
प्रदेश में बारिश का पैटर्न बदला : इस बार समय से पहले मानसून की एंट्री, बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक बने मानसूनी तंत्र से हो रही भारी बारिश
राइजिंग राजस्थान समीक्षा बैठक : एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए कार्य योजना बनाकर करें काम, मुख्यमंत्री ने कहा- निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन के लक्ष्य की दिशा में भी यह समिट बनेगी मजबूत आधार
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान, सफाई के लिए लोगों को किया जागरूक