सीनियर विमेंस टी-20 क्रिकेट : बांसवाड़ा 9, जैसलमेर 31, बूंदी 35 और बारां 42 पर ऑल आउट, अतिरिक्त रनों का सहारा नहीं मिलता तो और बुरी स्थिति होती
बीकानेर की काव्या, राजसमन्द की तनुजा और भीलवाड़ा की चन्द्रा के शतक, शानू का पंजा
आरसीए की सीनियर विमेंस टी-20 क्रिकेट में भी कई मैच पूरी तरह एकतरफा रहे।
जयपुर। आरसीए की सीनियर विमेंस टी-20 क्रिकेट में भी कई मैच पूरी तरह एकतरफा रहे। ऐसा लगा कि इन जिलों में टीमें बिना किसी तैयारी के ही खड़ी कर दी गई हों। भीलवाड़ा ने बांसवाड़ा को मात्र 9 रनों पर आउट कर दिया। उदयपुर के खिलाफ जैसलमेर की टीम 31 रनों पर ढेर हो गई, तो जोधपुर ने बूंदी को 35 रनों पर समेट दिया। बारां की खिलाड़ी भी 42 रनों से आगे नहीं बढ़ सकीं। इन टीमों को अतिरिक्त रनों का सहारा नहीं मिलता तो स्थिति और भी खराब होती। वहीं दूसरी और बीकानेर की काव्या बिश्नोई, राजसमन्द की तनुजा वैष्णव और भीलवाड़ा की चन्द्रा ज्योत्सना ने शानदार शतकीय पारियां खेलकर अपनी टीमों को जीत दिलाई।
भीलवाड़ा-बांसवाड़ा : भीलवाड़ा ने चन्द्रा ज्योत्सना (100) के शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए और शानु सैन (2 पर 5 विकेट) के दम पर बांसवाड़ा को 9 रनों पर आउट कर मैच 182 रनों से जीत लिया। बांसवाड़ा पारी में 4 अतिरिक्त शामिल रहे।
बीकानेर-सवाईमाधोपुर : बीकानेर ने काव्या बिश्नोई (नाबाद 109) की शतकीय पारी और केलम सोनी (69) की मदद से सवाईमाधोपुर को 116 रनों से हराया। बीकानेर ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 211 रन बनाए। सवाईमाधोपुर टीम 6 विकेट पर 95 रन ही बना सकी।
राजसमन्द-प्रतापगढ़ : राजसमन्द ने प्रतापगढ़ को 158 रनों से हराया। राजसमन्द ने तनुजा वैष्णव (नाबाद 112) के शतक से 20 ओवर में एक विकेट पर 209 रन बनाए। अक्षिता (4 विकेट) और लवीना वैष्णव (3 विकेट) ने प्रतापगढ़ पारी को 51 रनों पर ढेर कर दिया।
उदयपुर-जैसलमेर : उदयपुर के खिलाफ जैसलमेर की टीम 17 अतिरिक्त रनों के बावजूद महज 31 रनों पर ऑल आउट हो गई। काश्वी ने सबसे ज्यादा 6 रन बनाए। उदयपुर ने 7 गेंदों पर ही 32 रन बना दस विकेट से मैच जीत लिया।
जोधपुर-बूंदी : जोधपुर ने धृति माथुर की 89 रनों की पारी की बदौलत बूंदी को 120 रनों से पराजित किया। जोधपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में बूंदी की टीम 35 रनों पर सिमट गई। बूंदी की एक भी बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नहीं पहुंची। सबसे ज्यादा 6 रन सरिता कसाना ने बनाए। बूंदी के स्कोर में 15 अतिरिक्त रन भी शामिल हैं। जोधपुर की अंजली चौधरी ने 6 रन देकर तीन विकेट लिए।
सीकर-बारां : सीकर ने अंशु सैनी (71), प्रीत कपूर (67), प्रियंका चौधरी (42) की बदौलत बारां को 183 रनों से हरा दिया। सीकर के 225/3 के जवाब में बारां टीम 42 रनों पर सिमट गई। सिमरन कंवर ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जबकि 11 अतिरिक्त रन शामिल थे। सीकर की प्रीत कपूर, भूमिका जांगिड़ और भावना मीणा ने 2-2 विकेट लिए।
जयपुर ने भरतपुर को हराया :
ज्योति चौधरी (59) और नीतू शर्मा (नाबाद 42) की बदौलत जयपुर ने भरतपुर को 87 रनों से हराया। जयपुर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए। भरतपुर टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 85 रन ही बना सकी।

Comment List