सीनियर विमेंस टी-20 के पहले ही दिन बना रिकॉर्ड : सिरोही 4 रन पर ढेर, 10 खिलाड़ी शून्य पर, सीकर ने 2 गेंदों पर जीत लिया मैच

जयपुर 10 विकेट से जीती 

सीनियर विमेंस टी-20 के पहले ही दिन बना रिकॉर्ड : सिरोही 4 रन पर ढेर, 10 खिलाड़ी शून्य पर, सीकर ने 2 गेंदों पर जीत लिया मैच

आरसीए की सोमवार से शुरू हुई विमेंस टी-20 सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के पहले ही दिन नया रिकॉर्ड बन गया।

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की सोमवार से शुरू हुई विमेंस टी-20 सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के पहले ही दिन नया रिकॉर्ड बन गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिरोही जिले की टीम मात्र 4 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

इसके बाद सीकर ने महज दो गेंदों पर ही बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन जुटा मैच जीत लिया।  पहले दिन कुल 16 मैच खेले गए। इस दौरान चित्तौड़ की सुमित्रा जाट की शतकीय पारी भी देखने को मिली। इससे पहले आरसीए एकेडमी ग्राउण्ड पर एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

ऐसे आउट हुई सिरोही टीम :

सिरोही का पहला विकेट पहले ही ओवर में 2 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद विकेट लगातार गिरते रहे और 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिरोही का 9वां विकेट भी 2 रन के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद पूरी टीम 8.2 ओवर में 4 रन के स्कोर पर सिमट गई। सिरोही की पारी करीब 70 मिनट चली। सिरोही की 11 में से 10 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुईं। मैच में कुल नौ रन बने। इसमें छह अतिरिक्त रन थे, जबकि सिरोही की निकिता ने 2 और सीकर की प्रियंका ने 1 रन बनाया। सीकर की भूमिका जांगिड़ ने 4.2 ओवर में मात्र 2 रन देकर 6 विकेट लिए, जबकि प्रीत कपूर ने 4 ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Read More वनडे सीरीज : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और निर्णायक वनडे, मैच में टीम संयोजन में बदलाव कर सकता है भारत

न्यूनतम स्कोर मालदीव व माली के नाम :

Read More पहली बार महिला हॉकी का स्वर्ण : पांच साल पहले माता-पिता को खोया, दो साल बाद दुर्घटना में बड़े भाई की हुई मौत ; लेकिन टूटी नहीं निकिता टोप्पो

स्कोरर ओपी शर्मा के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड मालदीव और माली के नाम है। मालदीव टीम पोखरा में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन पर ऑलआउट हो गई वहीं माली को रवांडा में मेजबान रवांडा ने 6 रनों पर ऑलआउट किया।

Read More मेसी के दम पर इंटर मियामी ने जीता एमएलएस कप का खिताब, मुलर पर भारी पड़े अर्जेंटीनियाई खिलाड़ी

चित्तौड़ की सुमित्रा ने बनाया शतक :

चित्तौड़ की सुमित्रा जाट की 70 गेंदों पर 102 रनों की पारी की बदौलत चित्तौड़ ने बांसवाड़ा को 102 रनों से हराया। चित्तौड़ ने 20 ओवर में 172/3 स्कोर बनाया। बांसवाड़ा 20 ओवर में 5 विकेट पर 70 रन ही बना सकी।  

जयपुर 10 विकेट से जीती :

जयपुर ने डूंगरपुर को 10 विकेट से हराया। डूंगरपुर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 32 रन बनाए। इसमें बल्लेबाजों ने तो 13 रन ही बनाए, जबकि उन्हें 19 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। जयपुर ने 35 गेंदों में 33 रन बना मैच जीत लिया।

अन्य मैचों के परिणाम :

  • झुंझुनूं ने दौसा को 9 रन से हराया। झुंझुनूं- 20 ओवर में 109/7 (बबीता मीणा 68 रन)। दौसा- 20 ओवर में 100/9 (तनिका शर्मा 24 रन, ज्योति सैनी 3 विकेट)। 
  • चूरू ने पाली को 4 विकेट से हराया। पाली- 15.4 ओवर में 75 ऑलआउट (उषा 33, ऑली विशालक्षी 31, अयाना सारण 7 पर 5 विकेट)। चूरू- 19.2 ओवर में 76/6 रन। 
  • उदयपुर ने करौली को 10 विकेट से हराया। करौली- 20 ओवर में 67/5 (पलक पालीवाल 16 रन)। उदयपुर 9 ओवर में 68/0 (प्रियांशी चौधरी नाबाद 32, नताशा मीणा नाबाद 22)। 
  • जोधपुर ने प्रतापगढ़ को 80 रनों से हराया। जोधपुर- 20 ओवर में 157/2 (प्रियंका चौधरी 69, धृति माथुर 55 रन)। प्रतापगढ़- 18.3 ओवर में 77 ऑलआउट (वंशिका सिंह और मैना सियोल 3-3 विकेट)। 
  • अजमेर ने सवाईमाधोपुर को 64 रन से हराया। अजमेर- 20 ओवर में 130/6 (दिक्षा सैनी 36, स्नेहा उबाना 26)। सवाईमाधोपुर- 20 ओवर में 66/9 (कृति शर्मा 3 विकेट)।

Post Comment

Comment List

Latest News

कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं'' कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं''
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लाखों लोगों ने एक साथ भगवद् गीता का पाठ किया। कार्यक्रम का आयोजन सनातन...
सीएमओ में बैठक : सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी विशेष रूप से मौजूद
अजय माकन ने राज्यसभा में उठाया अरावली पहाड़ियों की नयी परिभाषा का मुद्दा, वापस लेने का किया आग्रह
राहुल गांधी मानहानि केस में मंगलवार को होगी एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई, जानें पूरा मामला
बूढ़ादीत के लाखसनीजा गांव का मामला: देर रात घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या, बहू भी गंभीर घायल
सुनील शर्मा राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश
9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन A की खुराक, निमोनिया के घातक प्रभाव में कमी