अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी : दोनों धड़ों के बीच होगा शक्ति परीक्षण, धनंजय गुट ने चुनीं 8 टीमें
बीसीसीआई से हस्तक्षेप की मांग
जयपुर में आरसीए एडहॉक कमेटी के विवाद के बीच चार सदस्यों ने अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए आठ टीमों की घोषणा की, जबकि कन्वीनर डीडी कुमावत पहले ही छह टीमों का ऐलान कर चुके हैं। टूर्नामेंट 7 नवंबर से शुरू होगा। गंगानगर जिला संघ ने बीसीसीआई से हस्तक्षेप की मांग की। वहीं, अंडर-23 महिला टीम के 20 संभावित खिलाड़ियों का चयन हुआ।
जयपुर। आरसीए एडहॉक कमेटी में चल रहे विवाद के बीच कमेटी के चार सदस्यों ने अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए 8 टीमों की घोषणा कर दी। कन्वीनर डीडी कुमावत पहले ही छह टीमों का ऐलान कर चुके हैं। टूर्नामेंट 7 नवम्बर से जयपुर में खेला जाएगा। दोनों गुटों की ओर से टीमों का ऐलान करने के बाद अब इसे जयपुर में दोनों धड़ों के शक्ति परीक्षण के रूप में देखा जा रहा है। शुक्रवार को तय होगा कि कौनसे धड़े का टूर्नामेंट शुरू होगा और खिलाड़ी किस टूर्नामेंट में पहुंचेंगे। चैलेंजर टूर्नामेंट के आधार पर बीसीसीआई की अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा। अनिल सिन्हा की अध्यक्षता वाली जूनियर चयन समिति ने चैलेंजर ट्रॉफी के लिए 8 टीमों का चयन किया। चैलेंजर ट्रॉफी के मैच पीएस ग्राउण्ड, जीआर ग्राउण्ड, सोलफील ग्राउण्ड और रणवीर सिंह ग्राउण्ड पर खेले जाएंगे।
बीसीसीआई से हस्तक्षेप की मांग :
दूसरी ओर गंगानगर जिला संघ के सचिव विनोद सहारण ने पत्र द्वारा आरसीए में चल रहे विवादों और स्पोर्ट्स एक्ट व लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का खुले उल्लंघन की जानकारी देते हुए हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि एडहॉक कमेटी का गठन चुनाव कराने के लिए हुआ लेकिन वह क्रिकेट गतिविधियों का संचालन कर रही है। कमेटी में आपसी मतभेद के कारण दो-दो चयन समितियां बनी हैं। इसमें भी लोढ़ा कमेटी के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
अंडर-23 महिला कोचिंग कैंप और प्रैक्टिस मैच के लिए चयन :
बीसीसीआई की अंडर-23 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आरसीए एडहॉक कमेटी ने कोचिंग कैंप और प्रैक्टिस मैच के लिए राजस्थान टीम की 20 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया। एडहॉक कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। पूनम यादव की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने यह चयन किया है। चयनित खिलाड़ियों में चन्द्रा ज्योत्सना भाटी, डिम्पल कंवर, बबीता मीणा, शानू सेन, सिद्धी शर्मा, उषा परेरिया, अर्चना योगी, अदिति चौहान, ऋतु लोढ़ा, याना वर्मा, निधि सैनी, प्रियंका चौधरी, रिजा शेख, चहक बत्रा, वंशिका यादव, भाविनी भार्गव, अंजली जाट, पार्वती, नंदिनी पालीवाल और एंजेल चौधरी शामिल हैं।

Comment List