वियान मुल्डर ने नाबाद तिहरा शतक बना कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए, जिम्बाब्वे फालोऑन खेलने को हुई मजबूर
शीर्ष 5 व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पांच विकेट पर 626 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी।
बुलावायो। वियान मुल्डर (नाबाद 367) की रिकार्ड पारी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पांच विकेट पर 626 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। जिम्बाब्वे की पहली पारी मात्र 170 रनों पर सिमट गई। फॉलोआन खेलते हुए जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में खेल समाप्त होने तक 1 विकेट पर 51 रन बना लिए थे। दक्षिण अफ्रीका ने विगत दिन के चार विकेट पर 465 रनों से आगे खेलना शुरु किया। वियान मुल्डर और डेविड बेडिंघम की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन जोड़े। डेविड बेडिंघम (82 रन) को तनाका चिवंगा ने पगबाधा आउटकर जिम्बाब्वे को पांचवीं सफलता दिलाई।
मुल्डर द. अफ्रीका के लिए तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने :
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट का इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाते हुए 334 गेंदों पर नाबाद 367 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया। मुल्डर ने इस पारी में 49 चौके चार चार छक्के लगाते हुए नाबाद 367 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बनने की उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले हाशीम अमला ने 2012 में नाबाद 311 रन बनाए थे। हालांकि वह ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए।
शीर्ष 5 व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने :
मुल्डर महज 33 रन से ब्रायन लारा के 400 रन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। मुल्डर विदेशी धरती पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
लंच से पहले मुल्डर लैन हटन के 364 और गैरी सोबर्स के नाबाद 365 को पार कर गए। इसके साथ ही वह टेस्ट इतिहास में शीर्ष पांच व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों शूमार हो गए। उनसे ऊपर सिर्फ श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (374), वेस्ट इंडीज के स्टार बल्लेबाज ब्रायन लारा (375), आॅस्ट्रेलिया के बाए हाथ के आक्रामक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (380) और ब्रायन लारा (नाबाद 400) हैं।

Comment List