विजय हजारे ट्रॉफी : कर्नाटक को 6 विकेट से हराकर विदर्भ फाइनल में, नालकंडे की पांच विकेट हॉल और मोखाडे के शतक
20 रन पर गंवाए 2 विकेट
दर्शन नालकंडे के पांच विकेट और अमन मोखाडे के शतक की मदद से विदर्भ ने कर्नाटक को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया। 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोखाडे (135) और रविकुमार समर्थ (नाबाद 76) ने टीम को 22 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
बेंगलुरु। दर्शन नालकंडे (पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अमन मोखाडे (138) की शतकीय तथा रविकुमार समर्थ (नाबाद 76) रनों अर्धशतकीय पारी की बदौलत विदर्भ ने कर्नाटक को 22 गेंदें शेष रहत छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है।
शुरुआत अच्छी नहीं रही :
281 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ही ओवर में अथर्व तायडे (6) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद अमन मोखाड़े और ध्रुव शौरी की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। 24वें ओवर में अभिलाष शेट्टी ने ध्रुव शौरी (47) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद रविकुमार समर्थ के साथ अमन मोखाड़े ने तीसरे विकेट के लिए 147 रन जोड़े। इस दौरान मोखाड़े ने अपना शतक भी पूरा किया। 42वें ओवर में तीसरे विकेट के रूप अमन मोखाड़े को विद्याधर पाटिल ने आउट किया। अमन मोखाड़े ने 122 गेंदों में 12 चौके और दो छक्को की मदद से 135 रनों की पारी खेली। विदर्भ ने 46.2 ओवर में चार विकेट पर 284 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। रविकुमार समर्थन ने 69 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 76 रन बनाये। कनार्टक के लिए अभिलाष शेट्टी ने तीन विकेट लिये। विद्याधर पाटिल को एक विकेट मिला।
20 रन पर गंवाए 2 विकेट :
टॉस जीतकर कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 20 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये। कप्तान मयंक अग्रवाल (9) और देवदत्त पड़क्किल (4) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद ध्रुव प्रभाकर ने करूण नायर के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। 17वें ओवर में दर्शन नालकंडे ने ध्रुव प्रभाकर (28) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कृष्णन श्रीजीत ने भी करूण नायर के साथ 113 रन जोड़ कर टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर ले गये। 34वें ओवर में दर्शन नालकंडे ने करूण नायर को आउटकर कर्नाटक को बड़ा झटका दिया। करूण नायर ने 90 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए 76 रनों की पारी खेली।

Comment List