विकेट कैसा होगा, इसमें फ्रैंचाइजी का कोई दखल नहीं : तापोष
जयपुर में आईपीएल के 5 मैचों के लिए तैयार किए जा रहे हैं 3 विकेट
7.png)
सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस बार आईपीएल के पांच मुकाबले खेले जाएंगे।
जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस बार आईपीएल के पांच मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके लिए तीन विकेट तैयार किए जा रहे हैं। इन विकेटों पर रोटेशन के आधार पर मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर तापोष चटर्जी अपनी ग्राउण्ड्स टीम के साथ मैदान और विकेट को तैयार करने में व्यस्त हैं। एसएमएस स्टेडियम में बने नौ विकेट में से बीच के 4, 5, 6 नम्बर के विकेट को मैचों के लिए चुना गया है। जयपुर में आईपीएल का पहला मुकाबला 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में विकेट को लेकर उठे विवादों के बीच क्यूरेटर तापोष चटर्जी ने कहा कि विकेट कैसा होगा, इस मामले में फ्रैंचाइजी का कोई दखल नहीं रहता। यह पूरी तरह मेजबान संघ और बीसीसीआई का काम है। इसलिए हम बीसीसीआई के नियमों के तहत ही विकेट तैयार करते हैं।
गर्मी बनी बड़ी चुनौती :
जयपुर में बढ़ते तापमान के कारण ग्राउण्ड स्टाफ के सामने विकेट की नमी को बनाए रखना एक चुनौती है। दिन का तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए रोलिंग के बाद विकेट को ढक कर रखा जा रहा है। इसके अलावा, रात में पड़ने वाली ओस भी एक चुनौती है। हालांकि, इस बार बीसीसीआई ने ओस की समस्या को ध्यान में रखते हुए दूसरी पारी में 10 ओवर के बाद गेंद बदलने का विकल्प दिया है।
राजस्थान रॉयल्स 10 को पहुंचेगी जयपुर :
राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेलेगी और फिर अहमदाबाद से सीधे 10 अप्रैल को जयपुर पहुंचेगी। वहीं, आरसीबी की टीम 11 अप्रैल को जयपुर आएगी। राजस्थान रॉयल्स 11 अप्रैल को प्रैक्टिस करेगी, जबकि 12 अप्रैल को सुबह मेहमान आरसीबी और शाम को रॉयल्स की टीम प्रैक्टिस करेगी।
जयपुर में आईपीएल मैचों का शेड्यूल :
13 अप्रैल : राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी
19 अप्रैल : राजस्थान रॉयल्स बनाम एलएसजी
28 अप्रैल : राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस
1 मई : राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस
16 मई : राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
चौके-छक्कों की होगी बरसात :
टी-20 क्रिकेट में दर्शकों की रुचि चौकों और छक्कों में होती है। लेकिन ग्राउण्ड स्टाफ का प्रयास है कि विकेट का मिजाज पूरे मैच में एक समान रहे और उसमें समान बाउंस हो, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलें। कड़ी मेहनत के बाद ग्राउण्ड अब पूरी तरह हरा-भरा नजर आ रहा है।
बेस्ट ग्राउण्ड का अवार्ड :
करीब दो दशक से आरसीए में पिच क्यूरेटर की भूमिका निभा रहे तापोष चटर्जी की अगुवाई में सवाई मानसिंह स्टेडियम को 2012 और 2013 में आईपीएल में बेस्ट ग्राउण्ड का अवार्ड मिल चुका है। तापोष चटर्जी को बीसीसीआई द्वारा बेस्ट क्यूरेटर का पुरस्कार भी दिया जा चुका है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
17.png)
Comment List