कान में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे 2 बच्चे : ट्रेन की चपेट में आने से मौत, नहीं सुनी लोगों की लगाई आवाज
ट्रैक से नहीं हटे और दोनों इंजन से कट गए
जिले में इज्जत नगर रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल फोन की ईयर लीड लगाए 2 बच्चे रेल के इंजन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे।
बरेली। जिले में इज्जत नगर रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल फोन की ईयर लीड लगाए 2 बच्चे रेल के इंजन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। थाना प्रभारी इज्जत नगर विजेंद्र सिंह ने बताया कि गली नंबर 8 इज्जत नगर निवासी 14 वर्षीय आदित्य (14) और पंकज (11) बाल काटने को घर से निकले थे।
आदित्य के कान में मोबाइल की लीड लगी हुई थी। गाना सुनते हुए और पंकज मोबाइल चलाते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस बीच काठगोदाम की ओर से खाली इंजन इज्जत नगर स्टेशन की ओर आ गया, रेलवे ट्रैक के पास खड़े लोगों ने दोनों बच्चों को बहुत आवाज लगाई, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी।
इंजन चला रहे पायलट ने भी बहुत हॉर्न बजाए, लेकिन दोनों मोबाइल में इतने मशगूल थे कि वह ट्रैक से नहीं हटे और दोनों इंजन से कट गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Comment List