बिहार के बाद असम को भी कांग्रेस की घुसपैठ की राजनीति का करारा जवाब देना होगा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने कालीआबोर में काजीरंगा कॉरिडोर का शिलान्यास करते हुए कहा कि बिहार की तरह असम भी घुसपैठ को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस को करारा जवाब देगा।
कालीआबोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को देशभर में घुसपैठ की अनुमति देने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बिहार की जनता ने घुसपैठियों को संरक्षण देने की कोशिश करने वाली पार्टी को करारा जवाब दिया है। पीएम मोदी ने ये बातें कालीआबोर के मौचांडा पाथर में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखने के अवसर पर आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने बिहार में घुसपैठियों को संरक्षण देने की कोशिश की, लेकिन जनता ने उसे मुंहतोड़ जवाब देकर उसे करारा कर दिया, जिससे वह असफल रही।
पीएम मोदी ने आगे कहा, अब असम की जनता के लिए कांग्रेस को करारा जवाब देने का समय आ गया है, जो राज्य में घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि आज असम के सामने अपनी पहचान की रक्षा करने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की चुनौती है, क्योंकि घुसपैठ न केवल असम की जनता के लिए बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
दिसपुर में मौजूदा सरकार द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाने के अभियानों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने इसकी तुलना कांग्रेस शासन से की और कहा कि कांग्रेस ने पहले असम की जमीन और सांस्कृतिक संस्थानों को वोट और राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठियों के हवाले कर दिया था। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने दशकों तक असम पर शासन किया और उस दौरान घुसपैठ का कोई विरोध नहीं हुआ। जंगलों और जमीनों को अवैध अतिक्रमण से बचाने के लिए मौजूदा सरकार के प्रयासों की पूरे देश में सराहना हो रही है।
पीएम मोदी ने असम की जनता से कांग्रेस के प्रति सतर्क रहने का आग्रह करते हुए कहा, कांग्रेस की सिर्फ एक ही नीति है - सत्ता में बने रहने के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देना। उन्होंने बिहार में रैलियों और मार्चों के जरिए ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। अब असम की बारी है जवाब देने की। पूर्वोत्तर के प्रति भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि असम का विकास आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
महाराष्ट्र और बिहार में भाजपा की रिकॉर्ड तोड़ जीत और कांग्रेस की चुनावी हार के संदर्भ में पीएम मोदी ने असम में भी कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रतिक्रिया की भविष्यवाणी की।

Comment List