निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी चिंतनीय : दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद निजी स्कूलों की फीस बेकाबू, सिसोदिया ने कहा- जनता के हित के लिए हमारे कदम रुकेंगे नहीं
माता-पिता परेशान हैं, लेकिन सरकार ने आँखें मूंद रखी
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने निजी स्कूलों की बेतहाशा फीस बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे अभिभावक परेशान हैं, लेकिन सरकार ने आंखें मूंद रखी हैं
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने निजी स्कूलों की बेतहाशा फीस बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे अभिभावक परेशान हैं, लेकिन सरकार ने आंखें मूंद रखी हैं। सिसोदिया ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि “ हर माँ-बाप की सबसे बड़ी चिंता होती है, अपने बच्चे का भविष्य। लेकिन जब स्कूल की फीस ही भविष्य पर बोझ बन जाए, तो उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना ज़रूरी हो जाता है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद निजी स्कूलों की फीस बेकाबू हो गई है। माता-पिता परेशान हैं, लेकिन सरकार ने आँखें मूंद रखी हैं। ”
उन्होंने कहा कि आज हम विपक्ष में हैं, लेकिन जनता के हित के लिए हमारे कदम रुकेंगे नहीं, हमारी आवाज़ थमेगी नहीं। आम आदमी पार्टी का दृढ़ संकल्प है कि हम हमेशा बच्चों के साथ खड़े रहेंगे, माता-पिता के साथ खड़े रहेंगे। आप नेता ने कहा कि “ मैं, मनीष सिसोदिया, आज भी उस संकल्प के साथ बोल रहा हूँ, जिसने मुझे हिम्मत दी, शिक्षा क्रांति का सपना देखने की। शिक्षा के बाज़ार के ख़िलाफ़, प्राइवेट स्कूल माफ़िया के ख़िलाफ़ हम विधानसभा में और सड़कों पर लड़ेंगे। हर उस माँ-बाप की आवाज़ बनेंगे, जो अपने बच्चे को एक अच्छा भविष्य देना चाहता है। ”

Comment List