Bharat Jodo Yatra की वर्षगांठ पर कांग्रेस करेगी 722 पदयात्राएं

राहुल गांधी ने 4081 किलोमीटर लम्बी यात्रा की थी

Bharat Jodo Yatra की वर्षगांठ पर कांग्रेस करेगी 722 पदयात्राएं

कांग्रेस ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह पैदा हुआ है और इस यात्रा की पहली सालगिरह पर पार्टी सात सितंबर को देशभर में जिला स्तर पर 722 पदयात्राएं आयोजित करेगी जिसमें सभी बड़े नेता हिस्सा लेंगे।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह पैदा हुआ है और इस यात्रा की पहली सालगिरह पर पार्टी सात सितंबर को देशभर में जिला स्तर पर 722 पदयात्राएं आयोजित करेगी जिसमें सभी बड़े नेता हिस्सा लेंगे।

कांग्रेस महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले साल सात सितम्बर को पार्टी नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा शुरु की। देश में किसी भी राजनेता द्वारा की गई यह अब तक की सबसे लंबी पदयात्रा है। गांधी की 4081 किलोमीटर लम्बी यह यात्रा 136 दिन तक चली जो 12 राज्यों, दो केंद्र शासित प्रदेशों, 75 जिलों और 76 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से होते हुए जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंची थी।

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में गांधी ने व्यापक स्तर पर जनसंपर्क किया। इस दौरान असंख्य लोगों ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याएं उनको बताई। कांग्रेस नेता ने यात्रा में बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों से बातचीत की और विभिन्न वर्ग के लोगों की समस्याएं सुनी। उनका कहना था कि यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सौ से अधिक संगठनों और समूहों के लोगों से बातचीत की। इस दौरान 100 से ज्यादा बैठकें हुई और 13 विशाल जनसभाओं को उन्होंने संबोधित किया। सार्वजनिक बैठकें और 12 प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ देश भर में अनगिनत बैठकें इस यात्रा का हिस्सा थीं।

वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की पहली सालगिरह पर हम पूरे देश में 722 भारत जोड़ो यात्राएं शुरू कर रहे हैं। यह पदयात्रा सात सितंबर को शाम पांच बजे से छह बजे तक देश के प्रत्येक जिले में कांग्रेस के विरष्ठ नेताओं के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी। यात्रा के बाद बैठकें होंगी।

Read More ट्रम्प ने कनाडा पर लगाया 35 प्रतिशत टैरिफ, कहा- जवाबी कार्रवाई करने पर बढ़ जाएगा

कांग्रेस नेता ने कहा कि हाल में गठित कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की 16 सितंबर को तेलंगाना के हैदराबाद में बैठक हो रही है। बैठक में तेलंगाना के लिए पांच गारंटी योजनाओं की घोषणा की जाएगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अनुसार नवगठित कार्यसमिति की यह पहली बैठक 17 सितंबर को होगी और फिर 18 सितंबर को इसकी विस्तारित बैठक होगी। सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता और संसदीय दल के पदाधिकारी भाग लेंगे। खड़गे इस दौरान सीडब्ल्यूसी सदस्यों, पीसीसी अध्यक्षों और सीएलपी नेताओं के काफिले को भी हरी झंडी दिखाएंगे जो तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक का दौरा करेंगे। फिर 18 सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता बीआरएस सरकार के खिलाफ अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में घर-घर अभियान चलाएंगे। नेता प्रभावशाली लोगों के साथ सामुदायिक दोपहर के भोजन में भाग लेंगे, जिसके बाद भारत जोड़ो मार्च होगा।

Read More एक्सिओम-4 मिशन के चालक दल ने पूरी की पृथ्वी की 230 परिक्रमाएं, साठ लाख मील से ज्यादा की दूरी तय की

Post Comment

Comment List

Latest News

सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा  सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा 
विलायती बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आई...
बिजली संकट पर अखिलेश का हमला : बोले– भाजपा जानबूझकर व्यवस्था कर रही खराब
110 साल बाद जयपुर की ‘ज्यौनार’ का आयोजन कल, मनुहार के साथ कराया जाएगा जीमन
तड़केश्वर महादेव मंदिर में गूंजे ‘हर हर महादेव’, घी, गन्ने के रस और दूध से हुआ अभिषेक
पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : एकनाथ शिंदे ने दी चेतावनी, कहा- इससे पार्टी की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंच रहा
मानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का कदम : जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन, गृह मंत्रालय के निर्देशों पर 18-19 जुलाई को होगा मंथन; अपराध पर लगेगी लगाम
चीन का तियानझोउ-9 मालवाहक यान प्रक्षेपण स्थल पर स्थानांतरित, अच्छी स्थिति में है उपकरण