हथकड़ी लगाई, जमीन पर गिराया: अमेरिका में भारतीय छात्र के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव

पीएपीडी कर रहा खराब बर्ताव!

हथकड़ी लगाई, जमीन पर गिराया: अमेरिका में भारतीय छात्र के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव

अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र के साथ दुर्व्यहवार किए जाने का मामला सामने आया है

वॉशिंगटन। अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र के साथ दुर्व्यहवार किए जाने का मामला सामने आया है। अमेरिकी अधिकारियों ने छात्र को निर्वासित करने से पहले हथकड़ी लगाकर उसे फर्श पर उल्टा गिराया और घुटनों से उसकी गर्दन को दबाया। पुलिस अफसरों का भारतीय छात्र के साथ किसी क्रूर अपराधी जैसा बर्ताव करते हुए उसे निर्वासित किए जाने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो पर हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट किए हैं। कई सोशल यूजर्स ने भारत सरकार से ऐसे मामलों पर ध्यान देने की अपील की है।

भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कुणाल जैन ने छात्र के साथ खराब बर्ताव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने भारतीय दूतावास से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। जैन ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि छात्र रोता रहा लेकिन अधिकारी उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करते रहे। उन्होंने इस घटना को मानवीय त्रासदी बताया है।

भारतीय छात्र के साथ खराब बर्ताव: हेल्थबॉट एआई के अध्यक्ष कुणाल जैन ने एक्स पर लिखा, मैंने कल रात न्यूजर्सी के नेवार्क हवाई अड्डे से एक युवा भारतीय छात्र को निर्वासित होते देखा है। उसको हथकड़ी लगी हुई थी और उसके साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया गया। उनकी ओर से शेयर किए गए वीडियो में अमेरिकी अधिकारी भारतीय छात्र को फर्श पर गिरा हुए दिख रहे हैं। कुणाल जैन ने आगे कहा कि छात्र हरियाणवी बोलता हुआ प्रतीत हो रहा था। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में भारतीयों को निर्वासित किए जाने के कई मामले सामने आए हैं। इसका कारण यह बताया कि वे अपनी यात्रा का कारण बताने में असमर्थ हैं। उन्होंने लिखा, ये बच्चे किसी कारण से आव्रजन अधिकारियों को अपनी यात्रा का कारण बताने में असमर्थ रहते हैं तो उनको अपराधियों की तरह वापस भेज दिया जाता है। कुछ समय से हर दिन 3-4 ऐसे मामले हो रहे हैं।

पीएपीडी कर रहा खराब बर्ताव!
नेवार्क एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो और तस्वीरों में एक पुलिस अधिकारी पोर्ट अथॉरिटी पुलिस लिखी टोपी पहने हुए दिखाई दे रहा है। पोर्ट अथॉरिटी पुलिस डिपार्टमेंट (पीएपीडी) न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में सेवा देने वाली एक ट्रांजिट कानून-प्रवर्तन एजेंसी है।  यह हवाई अड्डों, समुद्री बंदरगाहों, रेल ट्रांजिट और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर परिसर की सुरक्षा देखती है। यह अमेरिका में सबसे बड़ी ट्रांजिट संबंधी पुलिस फोर्स है।

Read More केंद्र सरकार का दावा: भारतीय नागरिकता छोड़ने वालों में आई 5% की कमी, विदेशों से हो रहा भारतीयों का मोहभंग

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश