मौत वाला हनीमून : राज कुशवाहा ही है मास्टरमाइंड संजय वर्मा
राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस का खुलासा
मेघालय पुलिस की एसआईटी टीम वर्तमान समय में मध्य प्रदेश के इंदौर में है और वह अपनी जांच में नए डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण करने और उन्हें एक साथ जोड़ने के लिए सक्रिय रूप जुटी हुई है।
शिलांग। मेघालय पुलिस ने गुरुवार को पुष्टि की कि पिछले महीने सोनम रघुवंशी के पति राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या मामले का मास्टरमाइंड ‘संजय वर्मा’ कोई और नहीं बल्कि राज सिंह कुशवाहा ही है। पूर्वी खासी हिल्स के जिला पुलिस प्रमुख विवेक सइम ने कहा कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि संजय वर्मा कोई और नहीं बल्कि राज सिंह कुशवाहा ही है। उसने किसी भी संदेह से बचने के लिए इस काल्पनिक नाम का इस्तेमाल किया था। हत्या मामले की मुख्य आरोपी सोनम की शादी 11 मई को राजा रघुवंशी के साथ हुई थी और वह शादी से पहले तथा बाद में भी अपने प्रेमी राजा सिंह कुशवाहा से फोन पर लगातार संपर्क में थी।
सोनम के मोबाइल नंबर से कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से पता चला है कि वह पंजीकृत मोबाइल नंबर के जरिए कुशवाहा उर्फ संजय वर्मा से लगातार संपर्क में थी। मार्च से अप्रैल 2025 के बीच दोनों के बीच मोबाइल पर घंटों बातचीत हुई। सोनम ने 21 दिनों में 234 बार कुशवाहा से बात की। कुशवाहा ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका सोनम के साथ इंदौर के व्यवसायी और उसके पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। कुशवाहा और उसके तीन दोस्तों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी ने 23 मई को वेई सावडोंग पार्किंग में राजा रघुवंशी की हत्या कर दी थी।
अब उत्तर प्रदेश जाएगी एसआईटी
मेघालय पुलिस की एसआईटी टीम वर्तमान समय में मध्य प्रदेश के इंदौर में है और वह अपनी जांच में नए डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण करने और उन्हें एक साथ जोड़ने के लिए सक्रिय रूप जुटी हुई है। एसआईटी अब उत्तर प्रदेश जाएगी। जांचकर्ताओं ने सोनम के परिवार के सदस्यों से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। मंगलवार को एसआईटी ने राजा रघुवंशी के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए।

Comment List