दक्षिणी फिलीपींस के तट पर भीषण हादसा, नौका डूबने से 13 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता
फिलीपींस में नौका हादसा
फिलीपींस के बसिलन तट पर अंतर-द्वीप नौका डूबने से 13 शव बरामद हुए, 100 से अधिक लापता हैं। 300 यात्रियों वाली नौका जोलो जा रही थी, बचाव अभियान जारी है।
मनीला। दक्षिणी फिलीपींस के बसिलन प्रांत के तट पर सोमवार तड़के एक अंतर-द्वीप नौका डूबने की दुर्घटना के बाद कम से कम 13 शव बरामद किए गए हैं और 100 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। नौका में 300 से अधिक यात्री और चालक दल सवार थे।
दक्षिण-पश्चिमी में फिलीपींस तटरक्षक बल ने बताया कि नौका जाम्बोआंगा शहर से सुलू प्रांत के जोलो द्वीप जा रही थी, तभी बसिलन प्रांत के हाजी मुहतमद नगर पालिका में बलुकबलुक द्वीप के पास यह डूब गई।
अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने सोमवार तड़के तक कम से कम 13 शव पानी से निकाले, जबकि तटरक्षक बल की इकाइयों, नौसेना के जहाजों और आसपास की मछली पकडऩे वाली नौकाओं द्वारा दर्जनों जीवित लोगों को बचाया गया। जीवित लोगों की सटीक संख्या की पुष्टि अभी भी की जा रही है।
खोज और बचाव अभियान जारी है और खराब समुद्री परिस्थितियों के बीच क्षेत्र की छानबीन के लिए विमानों और समुद्री संसाधनों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जहाज डूबने के कारणों की जांच अभी जारी है।

Comment List