दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट : अगले 7 दिन बारिश का कहर, सड़कें बनी दरिया; आईएमडी ने जारी की चेतावनी

कई इलाकों में जलभराव और लंबा जाम

दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट : अगले 7 दिन बारिश का कहर, सड़कें बनी दरिया; आईएमडी ने जारी की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और अन्य राज्यों में अगले सात दिनों में बारिश होने का अनुमान जताया है

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और अन्य राज्यों में अगले सात दिनों में बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज मूसलाधार बारिश होने के बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया। राजधानी समेत पूरे एनसीआर में आज सुबह से तेज बारिश होने से जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज पूरे दिन बारिश रुक-रुक बारिश होने का अनुमान जताया गया, लेकिन जब सुबह बारिश शुरू हुई तो उस समय अधिकतर लोग दफ्तर रवाना हो रहे थे। तेज बारिश के कारण आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आर के पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग, वजीरपुर, भजनपुरा और रोहिणी से लेकर लगभग पूरे दिल्ली के इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिसके कारण लोगों को ऑफिस पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। बारिश से सड़कों में पानी जमा होने से यातायात जाम हो गया और वाहनों की लम्बी कतारें देखी गयी है। वहीं नोएडा में कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है, जिससे सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

क्षेत्रीय मौसम केंद्र के अनुसार अगले 7 दिनों तक यानी तीन अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी रहने के आसार है। राजधानी के मुंगेशपुर, नजफगढ़, जाफरपुर, पीतमपुरा, विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस, रिज, लाल किला, चांदनी चौक, सफदरजंग, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा, बहाई, कुतुब मीनार, आयानगर सहित कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस तक अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रह सकता है। पश्चिम भारत में 29 जुलाई को कोंकण, गुजरात क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है। कई स्थानों पर मध्यम बारिश और साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है। 29 जुलाई से 03 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर अतिवृष्टि का अनुमान जताया गया है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 29-31 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक, बिहार में 29 जुलाई से 02 अगस्त तक और झारखंड, गंगा के मैदानी इलाकों और पश्चिम बंगाल में भी 29-30 जुलाई तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है।

Read More 8वें दिन भी इंडिगो संकट जारी, आज भी कई उड़ानें रद्द, जानें दिल्ली समेत इन प्रमुख एयरर्पोट पर कैसे हैं हालात?

ओडिशा में भी 29 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा बिहार मध्य प्रदेश में में 29 जुलाई को बहुत भारी बारिश होगी। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 02 और 03 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी का अनुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में कई जगहों पर मध्यम बारिश के साथ बिजली कड़कने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चल सकती हैं।

Read More गोवा अग्निकांड में भगौड़े मालिक गौरव लूथरा की तस्वीर आई सामने, थाईलैंड में छिपे होने का शक

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प