हरियाणा में बढ़ती जा रही अपराध की गूंज : गैंगस्टर की फैली दहशत, सैलजा ने कहा- फोन कर के खुलेआम वसूल रहे है रंगदारी

गैंगस्टर के सामने लाचार नजर आ रही है

हरियाणा में बढ़ती जा रही अपराध की गूंज : गैंगस्टर की फैली दहशत, सैलजा ने कहा- फोन कर के खुलेआम वसूल रहे है रंगदारी

ऐसे में सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों और बड़े-बड़े गैंगस्टर के सामने लाचार नजर आ रही है।

चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि खेलों में देश का परचम बुलंद करने वाली धरती हरियाणा में अपराध की गूंज साल-दर-साल बढ़ती जा रही है। सैलजा ने कहा कि राज्य में महिलाओं से अपराध, हत्या, लूट, डकैती के साथ-साथ पंजाब और दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तरह गैंगस्टर और रंगदारी की दहशत फैली हुई है। इसी कारण पहलवान और खिलाड़ियों के हरियाणा की गिनती अब जघन्य अपराधों वाले राज्यों में भी होती है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा, जब किसी न किसी जिले में न हत्या हो रही हो। सरेआम गोलियां चलाकर हत्यायें की जा रही हैं, फायरिंग कर दहशत फैलाई जा रही है। ऐसे में सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों और बड़े-बड़े गैंगस्टर के सामने लाचार नजर आ रही है।

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि विदेश में बैठे गैंगस्टर और उनके गुर्गे हरियाणा में व्यापारी, कारोबारी यहां तक की जन प्रतिनिधियों तक को फोन कर के खुलेआम रंगदारी वसूल रहे हैं और दिनदहाड़े गोलियां मारने के बाद सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ले रहे हैं। पिछले कुछ माह में प्रदेश में अवैध हथियारों से फायङ्क्षरग की वारदातों में भी तेजी से वृद्धि ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये हैं। सांसद ने कहा कि जब भी प्रदेश में कांग्रेस का शासन रहा, राज्य अपराधमुक्त रहा। पिछले कुछ सालों में प्रदेश में व्यापारियों से रंगदारी मांगने का चलन काफी बढ़ गया है। इससे व्यापारी वर्ग दहशत में हैं। जीटी बेल्ट में तो रंगदारी नहीं देने पर कई जगह फायङ्क्षरग की गयी। कई जनप्रतिनिधियों तक को धमकी दी गयी। सांसद ने कहा कि करनाल, हिसार, खरखौदा, जींद, बहादुरगढ़, कैथल और सोनीपत में तो अपराधी खुलकर खेल रहे हैं।  

   
कुमारी सैलजा ने कहा कि विपक्ष जब भी इस मुद्दे को उठाता है, तो सरकार एक ही दावा करती है कि अपराधियों पर शिकंजा कसा जायेगा या तो अपराधी अपराध छोड़ दें, या हरियाणा पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है, उद्योगपति हरियाणा छोड़कर जाने को मजबूर हैं, क्योंकि प्रदेश की पुलिस न तो आम जन की और न ही व्यापारियों को कोई सुरक्षा दे पा रही है। प्रदेश में पुलिस केवल वाहनों के चालान काटकर सरकार का कोष भरने में लगी हुई है। 

 

Read More राकांपा नेता गीता सुशील हिंगे का सड़क दुर्घटना में निधन, पुलिस जांच शुरू

Tags: Sailaja

Post Comment

Comment List

Latest News

कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन? कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो शूटरों ने करीब 20...
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास