बिहार में फिर फंसा पेंच: भाजपा मंत्रियों की सूची से नीतीश ने जताई असहमति, अमित शाह करेंगे फैसला

नीतीश कैबिनेट की सूची पर विवाद

बिहार में फिर फंसा पेंच: भाजपा मंत्रियों की सूची से नीतीश ने जताई असहमति, अमित शाह करेंगे फैसला

10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने भाजपा कोटे के मंत्रियों की सूची पर असहमति जताई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सूची लेकर पहुंचे तो नीतीश ने कई नामों पर आपत्ति की, जिसके बाद यह सूची अमित शाह के पास भेजी गई है। आरजेडी ने कैबिनेट के कई मंत्रियों पर परिवारवाद के आरोप लगाए हैं। 26 सदस्यीय कैबिनेट में सभी जातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

पटना। बिहार सरकार में नीतीश कुमार ने कल 20 नवंबर को 10वीं वार सीएम पद की शपथ ली है और इसके बाद कैबिनेट मंत्रियों के विभागों को लेकर बिहार में फिर से पेंच गया है, जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधा है। बता दें कि, आज सुबह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भाजपा कोटे के मंत्रियों की सूची लेकर सीएम नीतीश कुमार के पास गए थे, जिसको देखकर सीएम नीतीश ने असहमति जताई। 

सूत्रों की मानें तो, सीएम नीतीश भाजपा कोर्ट के मंत्रियों की सूची से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं, जिसके बाद इस सूची को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास भेजा गया है। अब इस सूची पर अमित शाह गहन मंथन करेंगे और उसके बाद एक बार फिर ये सूची नीतीश कुमार को भेजी जाएगी।

गौरतलब है कि, बीते दिन ही नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में करीब 26 विधायको के साथ सीएम पद की शपथ ग्रहण की है। इसके बाद नए मंत्रियों के नामों को लेकर आज इस पर फैसला होना था लेकिन नीतीश कुमार ने भाजपा कोटे की इस सूची पर अपनी सहमति नहीं दी।

मंत्रियों पर लगे परिवारवाद के आरोप

Read More भाकपा (माले) नेता राजा बहुगुणा का निधन, लीवर कैंसर से थे पीड़ित

दरअसल, नीतीश कुमार कैबिनेट के करीब 10 मंत्रियों पर परिवाद के आरोप लगे थे, जिसको लेकर आरजेडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। बता दें कि, आरजेडी के रडार पर नीतीश कुमार कैबिनेट के वो मंत्री है जो कि बिना चुनाव जीते ही सीधे मंत्री बना दिए गए। इन मंत्रियों में सम्राट चौधरी, नितिन नवीन, श्रेयसी सिंह, उपेंद्र कुश्वाह का बेटा और अशोक चौधरी आदि जैस दिग्गजों के नाम शामिल है। 

Read More गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने वंदे भारत एक्सप्रेस में की अहमदाबाद से वलसाड तक की यात्रा, मंत्रिमंडल एवं वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद  

हर जाति को मिली प्रमुखता

Read More कोलंबिया की कैटालिना ड्यूक बनीं मिस इंटरनेशनल 2025, भारत की रूश सिंधू ने 12 साल बाद टॉप 20 में पहुंचकर रचा इतिहास 

बता दें कि, इस बार नीतीश कुमार की कैबिनेट में 26 मंत्रियों में हर जाति को स्थान दिया गया है, जिसमें चार राजपूत, पांच दलित, तीन कुशवाहा, दो वैश्य, दो यादव, दो भूमिहार, कुर्मी, दो मल्लाह, एक कायस्थ, एक मुस्लिम, एक ब्राह्मण और एक अति पिछड़ वर्ग से भी चेहरा शामिल है। इसके अलावा बिहार कैबिनेट में भाजपा ने 5 और नीतीश ने 8 मंत्रियों को रिपीट भी किया है। इसके साथ ही नई कैबिनट में एक नेशनल शूटर, तीन महिलाएं, एक मुस्लिम चेहरा और 9 विधायक ऐसे है जो कि पहली बार मंत्री पर आसित हुए हैं। अब देखना ये होगा कि, क्या नीतीश कुमार, अमित शाह की भेजी गई फाइनल लिस्ट को सहमति देते हैं या नहीं।  

Post Comment

Comment List

Latest News

प्राइम वीडियो लाएगा ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का आखिरी सीजन : ग्लोबल प्रीमियर डेट का हुआ ऐलान, जानें कब से होनेे जा रही स्ट्रीम  प्राइम वीडियो लाएगा ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का आखिरी सीजन : ग्लोबल प्रीमियर डेट का हुआ ऐलान, जानें कब से होनेे जा रही स्ट्रीम
प्राइम वीडियो ने इंटरनेशनल एमी-नॉमिनेटेड सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ के फाइनल सीजन का प्रीमियर 19 दिसंबर तय किया है।...
असर खबर का - शिक्षा बोर्ड ने 8 साल बाद बढ़ाया उत्तर पुस्तिका जांचने का मानदेय, नई दरें 2027 से लागू होगी
कोटा दक्षिण वार्ड 19 : खाली प्लॉट, झूलते विद्युत तार,पार्कों में लगे झूले क्षतिग्रस्त , सीवरेज चैंबर बने परेशानी
राहुल गांधी का सरकार पर गंभीर आरोप, बोलें-एकाधिकार नीति का नतीजा है देश मे हवाई सेवा का संकट 
कार एवं ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत : एक सप्ताह पूर्व ही विवाहित युवक की दुर्घटना में मौत, ट्रेलर चालक फरार
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने नगर निगम चुनावों में फर्जी मतदान का लगाया आरोप
विवाह योग्य उम्र नहीं रखने वाले बालिग भी रह सकते हैं साथ : अदालत ने कहा- लिव इन संबंध न तो अवैध हैं और ना ही बिना विवाह साथ रहना अपराध