कौन है रहमानुल्लाह लकनवाल? अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के साथ करता था काम, व्हाइट हाउस के बाहर की थी फायरिंग
वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी
अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास बुधवार को हुई गोलीबारी में दो सुरक्षा प्रहरी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। फारागट स्क्वायर के पास हुई इस घटना में आरोपी 29 वर्षीय अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लाकनवाल को गिरफ्तार किया गया। एफबीआई मामले की जांच कर रही है।
अमेरिका। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में बुधवार को व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी में दो सुरक्षा प्रहरी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में नेशनल गार्ड के जवानों के साथ एक और व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। यह घटना वाशिंगटन डीसी के भीड़भाड़ वाले इलाके, फारागट स्क्वायर के पास हुई, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। इस गोलीबारी के मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने सुरक्षा प्रहरियों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पास में मौजूद नेशनल गार्ड के दूसरे जवानों ने उसे पकड़ लिया, जिन्होंने गोलियों की आवाज सुनी थी। संदिग्ध की पहचान 29 वर्षीय अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लाकनवाल की पहचान संदिग्ध के रूप में हुई है।
मूलरूप से अफगान का रहने वाला रहमानुल्लाह लकनवाल
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, आरोपी साल 2021 में बाइडन प्रशासन की नीति के तहत अमेरिका में आया था। एफबीआई प्रमख काश पटेल ने भी घटनास्थल की जांच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि, आरोपी का क्या फायरिंग के पीछे क्या मकसद था फिलहाल इसके बारे में जांच जारी हैं। इसके अलावा एफबीआई ने आरोपी की पहचान आतंकी के रूप में की है, जिसकी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। इस गोलीबारी के बारे में डीसी के मेयर म्यूरिल बाउजर ने बताया कि, आरोपी ने यह टार्गेटेड अटैक किया था. इसके आगे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, रहमानुल्लाह काफी समय से वाशिंगटन में ही रह रहा था और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के साथ काम करता था। इतना ही नहीं, आरोपी ने करीब 10 साल से अफगान सेना में किया और कंधार के हवाई अड्डे पर तैनात रहा। फिलहाल, इस मामले में आगे जांच जारी है और आरोपी की अन्य जानकारियां भी निकाली जा रही है।

Comment List