कर्ज न चुकाने पर महिला को पेड़ से बांधकर पीटा : आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के निर्वाचन क्षेत्र का है यह मामला

मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

कर्ज न चुकाने पर महिला को पेड़ से बांधकर पीटा : आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के निर्वाचन क्षेत्र का है यह मामला

कुप्पम के डीएसपी बी पार्थसारथी ने बताया कि सिरीशा और उसके पति पर मुनिकनप्पा नाम के एक ग्रामीण का लगभग 80,000 रुपए और कुछ स्थानीय संगठनों का पैसा बकाया था।

अमरावती। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नारायणपुरम गांव में कर्ज न चुका पाने के कारण ग्रामीणों ने एक महिला को पेड़ से बांधकर अपमानित किया। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। यह घटना सोमवार को हुई। जब महिला अपने बच्चों का ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने स्कूल आई थी। नारायणपुरम में थिम्मारायप्पा की पत्नी सिरीशा (29) अपने बच्चों के स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने बेंगलुरु से आई थीं। तभी कुछ स्थानीय लोगों ने उनसे उनके पति की ओर से लिए गए कर्ज के बारे में सवाल किया। बात बढ़ने पर ग्रामीणों ने कथित तौर पर सिरीशा को पेड़ से बांध दिया और उनके पति को पैसे चुकाने के लिए बुलाने को कहा। इस दौरान सिरीशा की बेटी ने एक स्थानीय व्यक्ति पर हमला कर दिया। इससे स्थिति और भी बिगड़ गई।

पुलिस ने 5 को पकड़ा
कुप्पम के डीएसपी बी पार्थसारथी ने बताया कि सिरीशा और उसके पति पर मुनिकनप्पा नाम के एक ग्रामीण का लगभग 80,000 रुपए और कुछ स्थानीय संगठनों का पैसा बकाया था। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115, 126 और 112 के साथ धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना के संबंध में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जांच कर रही पुलिस
सिरीशा ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे छह महीने पहले छोड़ दिया था। हालांकि पुलिस को शक है कि वे अब भी वित्तीय मामलों को लेकर संपर्क में हो सकते हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू कुप्पम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। नायडू ने जिला पुलिस अधीक्षक से इस बारे में पूरी जानकारी ली है।और अधिकारियों को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
नायडू ने पुलिस को गांवों में कानूनी जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को कानून पर भरोसा रखना चाहिए और खुद से न्याय करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्होंने गांवों में लोगों को कानून के बारे में जानकारी देने की जरूरत बताई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होने देगी। उन्होंने पुलिस से सभी इलाकों में सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि हर जगह सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं ताकि ऐसी घटनाएं न हों।

Read More अजमेर कलेक्ट्रेट परिसर और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी, जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी सतर्क

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश