फिल्म ‘नफरतें’ का पोस्टर रिलीज, आर्यन कुमार एक बेहद तीखे और रौबदार लुक में आ रहे नजर
आर्यन कुमार बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे
अभिनेता आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म ‘नफरतें’ का पोस्टर रिलीज हो गया है।
मुंबई। अभिनेता आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म ‘नफरतें’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘नफरतें’ के पोस्टर में आर्यन कुमार एक बेहद तीखे और रौबदार लुक में नजर आ रहे हैं। कैमरे की तरफ उनकी उभरी हुई पीठ, मुंह में सुलगती सिगरेट और फ्रेम के आग जैसे रंगों में उभरता ग़ुस्सा, सब मिलकर एक जबरदस्त प्रभाव छोड़ते हैं। टैगलाइन ‘नफरत की राख से, मोहब्बत उठती है’ फिल्म के दिल में छिपे भावनात्मक संघर्ष की झलक देती है।
फिल्म ‘नफरतें’ से आर्यन कुमार बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं और उनके इस प्रभावशाली लुक ने पहले ही फैन्स और सिनेमाप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। फिल्म में आर्यन के अपोजिट तनिष्क तिवारी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन जॉय भट्टाचार्य और उनकी टीम ने किया है, जबकि निर्माण महेंद्र धारीवाल ने किया है। इस फिल्म का संगीत संजीव चतुर्वेदी ने दिया है और पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाने की दिशा में काम कर रही है। ‘नफरतें’ इस गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Comment List