20 जून को रिलीज होगी शेखर कम्मुला की फिल्म ‘कुबेर’, भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक गेम-चेंजर साबित होने का वादा
धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ जैसे कलाकारों की टोली के साथ
फिल्म निर्माता शेखर कम्मुला की फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मुंबई। फिल्म निर्माता शेखर कम्मुला की फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ जैसे कलाकारों की टोली के साथ, कुबेर भारतीय सिनेमा में एक गेम-चेंजर साबित होने का वादा करती है। शेखर कम्मुला ने फिल्म ‘कुबेर’ के जरिए नए रचनात्मक क्षेत्र में कदम रखा है, जिससे यह साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है।
वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा समर्थित, फिल्म ‘कुबेर’ को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में 20 जून को रिलीज होगी।
Related Posts
Post Comment
Latest News
27 Feb 2025 15:59:17
विवादित धाराओं के तहत अयोग्यता संसदीय नीति के अनुसार समयबद्ध है। याचिकाकर्ता की समझ के आधार पर आजीवन प्रतिबंध लगाना...
Comment List