सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा नया शो ‘आमि डाकिनी’, अपना खोया हुआ प्यार फिर से हासिल करने लौट रही डाकिनी
डाकिनी के किरदार को पर्दे पर शीन दास जीवंत कर रही
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर नया शो ‘आमि डाकिनी’ 23 जून से शुरू होगा।
मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर नया शो ‘आमि डाकिनी’ 23 जून से शुरू होगा। ‘आहट’ के साथ दर्शकों को डराने के बाद, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन नया शो ‘आमि डाकिनी’ लेकर आ रहा है। ‘आमि डाकिनी’ एक ऐसी कहानी है, जो कई जन्मों से चला आ रहा प्यार दिखाती है। डाकिनी उस मोहब्बत को फिर से पाने लौटती है, जो कभी उसका था। लोगों को वो बीते वक्त की परछाई लगे, लेकिन उसका लौटना सिर्फ अपनी अधूरी मोहब्बत को पूरा करने के लिए है।
इस नई कहानी की जान है डाकिनी, जो दिखने में तो बेहद खूबसूरत है, लेकिन उतनी ही जिद्दी भी। उसे सिर्फ एक ही चीज़ चाहिए और वो है अपना खोया हुआ प्यार, उसका पति। उसके इस सफर में प्यार और जुनून, सुंदरता और विनाश के बीच की रेखाएं मिट जाती हैं। रातों और सायों से भरी इस दुनिया में अगर कोई उसके रास्ते में आता है, तो वो जिंदा नहीं बचता।
‘आमि डाकिनी’ को खास बनाती है न सिर्फ इसकी थ्रिल से भरपूर कहानी, बल्कि उसमें रची-बसी गहराई और इमोशन्स का वो ताना-बाना, जो दिल को छू जाता है। डाकिनी के किरदार को पर्दे पर शीन दास जीवंत कर रही है।
अपने अनुभव को शेयर करते हुए शीनदास ने कहा- यह रोल अब तक की मेरी हर परफॉर्मेंस से अलग है। डाकिनी एक बेहद इंटेंस कैरेक्टर है, जिसमें इतनी परतें हैं कि हर लेवल पर चैलेंज मिलता है। वो ताकतवर है, तेज़ है और अपनी बातों के लिए कभी माफी नहीं मांगती। इस किरदार को निभाना मेरे लिए एक जबरदस्त जर्नी रहा, जिसने मुझे इमोशनली और मेंटली उन हिस्सों में पहुंचाया, जहाँ मैं पहले कभी नहीं गई थी। कई बार तेज़ रफ्तार वाला थ्रिल था, कई बार गहरा सोचने का मौका मिला और कई बार ऐसे इमोशन्स से भिडऩा पड़ा जो बहुत रॉ और अनकंफर्टेबल थे। मुझे पूरा यकीन है कि ऑडियंस उसकी अनप्रिडिक्टेबल नेचर और उस डार्क, थ्रिलिंग वल्र्ड से जुड़ जाएगी। यह सिर्फ एक शो नहीं है, यह एक इमोशनल रोलरकोस्टर है, जो शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखेगा।
रहस्य, इमोशन और थोड़ा सा हॉरर का जबरदस्त मेल लेकर ‘आमि डाकिनी’ दर्शकों के लिए एक शानदार विजुअल और इमोशनल जर्नी बनने जा रहा है। ‘आमि डाकिनी’ 23 जून से, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।
Comment List