सीबीएसई स्कूलों का एकेडमिक परर्फोमेंस रिपोर्ट कार्ड जारी, इस बार स्पोर्ट्स की उपलब्धियों को भी किया शामिल
पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए संबद्ध स्कूलों का एकेडमिक परर्फोमेंस रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है। स्कूल प्रधानाचार्य अपने रिपोर्ट कार्ड सीबीएसई स्कूल लॉगिन पोर्टल से अपने क्रेडेंशियल्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड का मानना है कि यह रिपोर्ट कार्ड स्कूलों को अपने विद्यार्थियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करने और भविष्य की शैक्षणिक योजनाओं को डाटा आधारित तरीके से तैयार करने में मदद करेगा।
अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए संबद्ध स्कूलों का एकेडमिक परर्फोमेंस रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है। स्कूल प्रधानाचार्य अपने रिपोर्ट कार्ड सीबीएसई स्कूल लॉगिन पोर्टल से अपने क्रेडेंशियल्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड का मानना है कि यह रिपोर्ट कार्ड स्कूलों को अपने विद्यार्थियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करने और भविष्य की शैक्षणिक योजनाओं को डाटा आधारित तरीके से तैयार करने में मदद करेगा। यह रिपोर्ट न केवल परीक्षा परिणामों तक सीमित है, बल्कि शिक्षण प्रक्रिया, छात्र सहभागिता और समग्र विकास से जुड़े संकेतकों को भी समेटे हैं। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है।
गुणवत्ता में ला सकते हैं सुधार
अधिकारियों के अनुसार रिपोर्ट से प्राप्त निष्कर्षों को स्कूल अपने वार्षिक शिक्षण योजना में शामिल कर शिक्षण सीखने की गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं। बोर्ड की यह पहल स्कूलों को यह समझने का अवसर देती है कि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अन्य बोर्ड स्कूलों की तुलना में कहां खड़े हैं। रिपोर्ट में 10वीं और 12वीं के परिणामों का विस्तृत विश्लेषण शामिल है, जिससे हर स्कूल अपना सुधार कर सकें।
यह भी खास
इस बार बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में विद्यार्थियों की खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी और उनकी उपलब्धियों को भी जोड़ा है। इसमें कलस्टर और जोनल स्तर के खेल प्रदर्शन का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया है। साथ ही छात्रों और छात्राओं के प्रदर्शन को दर्शाते हुए स्कूलों को जेंडर इक्विटी पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

Comment List