सहदेव हत्याकांड : ऑनर किलिंग मामले में एक आरोपी और गिरफ्तार, अब तक 9 पकड़े
हथियार बरामदगी के साथ मौका स्थल और वारदात में प्रयुक्त वाहन की होगी तस्दीक
सहदेव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही करिश्मा के पिता बस्तीराम व उसकी बहन ललिता सहित आठ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा चुकी है।
अजमेर। ऑनर किलिंग मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने रविवार को नवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के लिए उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करके 4 दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस को उससे सहदेव की हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के साथ ही घटना स्थल तथा वाहन की तस्दीक करवानी है। थाना प्रभारी शंभूसिंह शेखावत के अनुसार आरोपी गांव तेजासर, जायल, नागौर निवासी रामनिवास पुत्र सुखदेव जाट है। उसे सहदेव हत्याकाण्ड (ऑनर किलिंग) प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार किया गया यह नवां आरोपी है। इससे पहले सहदेव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही करिश्मा के पिता बस्तीराम व उसकी बहन ललिता सहित आठ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा चुकी है।
करिश्मा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के कारण ही उसके पिता बस्तीराम एवं अन्य परिजनों ने मिलकर सहदेव का यहां रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से अपहरण कर उसे नागौर में उसके गांव के पास ले जाकर लाठी व सरियों से गंभीर रूप से मारपीट करके उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। फिर उसे वहीं पर पटक कर फरार हो गए। लंबे समय तक घायलवस्था में पड़े रहने से सहदेव ने दम तोड़ दिया था। जिस पर सहदेव के पिता गांव रातंगा निवासी रामदेव ने सिविल लाइंस पुलिस थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और नागौर पुलिस की सहायता से लगातार छापेमारी करके आरोपियों को दबोचती रही। पकड़े गए आरोपियों से अन्य आरोपियों के बारे में मालूमात होते ही पुलिस उनकी भी तलाश में जुट कर उन्हें भी दबोचने में जुटी है। इसी कड़ी में रविवार को रामनिवास को पकड़ा गया है।
प्रयुक्त हथियार के संबंध में होगी पूछताछ
थाना प्रभारी शेखावत के अनुसार रामनिवास को रविवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करके 4 दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है। उससे पुलिस को वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने हैं और घटना स्थल तथा वाहन की तस्दीक भी करवानी है। हालांकि सहदेव के अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर पुलिस ने जब्त कर ली है। आरोपी से पूछताछ जारी है। यदि इस प्रकरण में और भी किसी का नाम आएगा तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के अनुसार रामनिवास करिश्मा के पिता बस्तीराम का मौसेरा भाई है।

Comment List