सीबीएसई : 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन शुरू
प्रति विद्यार्थी दो हजार रुपए के विलम्ब शुल्क
बोर्ड की 12वीं परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व में अपने जंची हुई उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं।
अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शैक्षणिक सत्र 2024-25 की 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षाओं के लिए नियमित और प्राइवेट विद्यार्थियों की लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) सबमिशन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। प्रति विषय शुल्क 3 सौ रुपए होगा। इसकी अंतिम तिथि 17 जून होगी। इस दौरान किसी विषय में इम्पू्रवमेंट करने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ.संयम भारद्वाज के अनुसार स्कूल प्रबंधन परीक्षा संगम पोर्टल के माध्यम से पूरक परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
अंतिम तिथि के बाद प्रति विद्यार्थी दो हजार रुपए के विलम्ब शुल्क के साथ पूरक परीक्षा की एलओसी की सबमिशन की प्रक्रिया 18 व 19 जून को होगी। उल्लेखनीय है कि पूरक परीक्षाएं आगामी 15 जुलाई से शुरू होगी। बोर्ड की 12वीं परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व में अपने जंची हुई उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं। वे शनिवार से अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन या दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Comment List