ब्लूटूथ से नकल कर नौकरी पाने वाली महिला लिपिक गिरफ्तार : एसओजी की कार्रवाई, आरपीएससी में थी नियुक्त
पौरव कालेर ने ब्लूटूथ से पढ़ाया था प्रश्न पत्र
जांच के दौरान पुलिस थाना एसओजी जयपुर को पता चला कि सरोज विश्नोई ने लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 (एलडीसी) ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करके पास की थी।
अजमेर। ब्लूटूथ से नकल कर आरपीएससीकी परीक्षा पास कर आरपीएससी में ही नौकरी कर रही महिला लिपिक गे्रड-प्रथम को एसओजी ने गुरुवार शाम 5 बजे आयोग कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। आरपीएससी ने उसके खिलाफ एसओजी को सूचना दी थी। एसओजी ने अनुसंधान के बाद आज लिपिक को गिरफ्तार कर लिया। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरोपी सरोज विश्नोई पत्नी धर्माराम है, जो बीकानेर जिले के नोखा स्थित ग्राम कुचौर अगुणी की रहने वाली है। सरोज कनिष्ठ सहायक/लिपिक ग्रेड-द्वितीय संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के तहत चयन के बाद लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पद पर आयोग में नियुक्त हुई थी ।
पौरव कालेर ने ब्लूटूथ से पढ़ाया था प्रश्न पत्र
जांच के दौरान पुलिस थाना एसओजी जयपुर को पता चला कि सरोज विश्नोई ने लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 (एलडीसी) ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करके पास की थी। इसमें पौरव कालेर ने उसके परिचित दिनेश सिंह व राजू मैट्रिक्स के साथ लीक पेपर नरेश दान से हल करवाया गया था। इसके बाद कालेर ने हल किए गए प्रश्नपत्र को आरोपी को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से पढ़ाया था। परीक्षा में नकल कर सरोज पास हो गई। उसका सरकारी सेवा में चयन हो गया।

Comment List