दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत अधिकारियों के पास जाने के बाद ही दर्ज होना दुखद : जूली
पुलिस अधीक्षक को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हुए थे
टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान में जहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, वहीं गिरोह पनप रहे हैं।
अलवर। राजस्थान में अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) मेडिकल कॉलेज में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना की राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे ज्यादा दुखद बात नहीं हो सकती कि अधिकारियों के पास जाने के बाद ही पीड़िता की शिकायत दर्ज की गई।
जूली ने कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो महिलाओं से संबंधित सभी मामले दर्ज होते थे। पुलिस अधीक्षक को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हुए थे। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म की घटनाएं बहुत चिंता की बात है। अब जो लोग हमारे शासनकाल में ऐसी घटनाओं को लेकर बयान देते थे, उनके मुंह पर अब टेप लग गई है। अब कुछ भी नहीं बोलते।
टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान में जहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, वहीं गिरोह पनप रहे हैं। माफिया पनप रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही। नकली बीज बिक रहे हैं। बना रहे हैं। अवैध रूप से कारखाने संचालित हैं। बजरी माफिया, खान माफिया पनप गए हैं।
जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री को दिल्ली दौरे से ही फुर्सत नहीं है। राजस्थान की कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है। जूली ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए। सीसीटीवी फुटेज की जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
Comment List