तीन इंजीनियर दोस्त गिरफ्तार : तीस वेबसाइट बनाई, 150 करोड़ का सट्टा खिलाया
30 वेबसाइट के जरिए सट्टा खिलाते थे
पुलिस के अनुसार मामले में सबसे पहले रविवार को आगरा से अलवर आते समय नाकाबंदी में नितिन पालीवाल (45) पुत्र ओमप्रकाश पालीवाल निवासी स्कीम-10 (अलवर) को पकड़ा गया था।
अलवर। अलवर पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के आरोप में 3 इंजीनियर दोस्तों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने मिलकर दो साल में 30 से ज्यादा फर्जी वेबसाइट बनाई। इन वेबसाइट से 60 हजार लोग जुड़े थे। तीनों अब तक करीब 150 करोड़ रुपए का लोगों को सट्टा खिला चुके हैं। वर्चुअल करेंसी के जरिए सट्टा लगाया जाता था। जबकि हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन होता था। पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल और एटीम कार्ड जब्त किए हैं। सट्टे की रकम से इन्होंने राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसके पुलिस को डॉक्यूमेंट मिले हैं।
पुलिस के अनुसार मामले में सबसे पहले रविवार को आगरा से अलवर आते समय नाकाबंदी में नितिन पालीवाल (45) पुत्र ओमप्रकाश पालीवाल निवासी स्कीम-10 (अलवर) को पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान इस खेल में उसके दो दोस्तों के शामिल होने का पता चला। सोमवार को महेश शर्मा (32) पुत्र रामनगीना शर्मा निवासी अपना घर शालीमार जी-913 और पीयूष शर्मा (33) पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिवाजी पार्क (अलवर) को भी पकड़ा गया। तीनों ने बीटेक किया हुआ है। पुलिस ने मंगलवार को इन्हें कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है।
30 वेबसाइट के जरिए सट्टा खिलाते थे
पुलिस के अनुसार तीनों दोस्तों ने 30 से ज्यादा वेबसाइट बनाई हैं। इसके जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते थे। वेबसाइट पर करीब 150 करोड़ रुपए का हिसाब मिला है। इनके पोर्टल पर करीब 60 हजार लोग कनेक्ट हैं, जिनका पैसा लगा हुआ था। सट्टा वर्चुअल करेंसी के जरिए लगाया जाता था। पैसे का लेनदेन हवाला के जरिए होता था, जो दुबई तक हुआ है।
अलवर में खोल रखा है स्पोर्ट्स क्लब
तीनों अलवर में एक साल से डग आउट स्पोर्ट्स क्लब चलाते हैं। इन्होंने अलवर में भी प्रॉपर्टी खरीदी हुई है। अपना घर शालीमार में भी कई फ्लैट होने की जानकारी सामने आई है, जिसकी जांच चल रही है।
Comment List