विभाग के पास संसाधनों का अभाव, खतरे में जंगलों की सुरक्षा

वन विभाग को देने होंगे विशेष अधिकार

विभाग के पास संसाधनों का अभाव, खतरे में जंगलों की सुरक्षा

शाहाबाद क्षेत्र के जंगलों में खैर की लकड़ी की अवैध तस्करी सहित वन अपराध रोकने में वन विभाग मुस्तैदी से जुटे है।

शाहाबाद। शाहाबाद उपखंड मुख्यालय शाहाबाद क्षेत्र में 49 हजार हैक्टेयर भूमि पर जंगल फैला हुआ है और यही जंगल शाहाबाद क्षेत्र की पहचान है। पुराने समय से ही शाहाबाद के जंगल लोगों के लिए घूमने का प्रमुख केंद्र रहे हैं।  शाहाबाद क्षेत्र के जंगलों में खैर की लकड़ी की अवैध तस्करी सहित वन अपराध रोकने में वन विभाग मुस्तैदी से जुटे है। शाहाबाद क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों की गई कार्रवाई में तीन ट्रक, दो मेटाडोर, तीन पिकअप व उनकी रैकी करते हुए एक लग्जरी कार तथा बाइक को जब्त किया गया। खैर की तस्करी के विरुद्ध शनिवार को वन विभाग ने 10 वाहनों को जब्त किया। डीसीएफ बारां अनिल यादव के निर्देशन में शाहाबाद क्षेत्र में लकड़ी, वन्य जीव से लेकर अवैध खनन तक की कार्रवाई को वन विभाग अंजाम दे रहा है। उन्होंने बताया कि  वन विभाग ने तस्करों के पूरे तंत्र का पदार्फाश करते हुए उनके नेटवर्क को तोड़ दिया है। इन वाहनों को राजसात करवाने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। वहीं तस्करों के विरुद्ध पुख्ता कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा उनको जेल भिजवाया जाता है।

नेशनल हाईवे पर खुले सुरक्षा वन चौकी
 क्षेत्र मथुरा लाल सहरिया, रामचरण माली रामनिवास सुरजन आदि ने सरकार से मांग की है की नेशनल हाईवे 27 पर वन चौकी खोली जाए। जिससे अवैध तस्करी लकड़ी की करने वालों पर लगाम लग सकेगी। साथ ही जंगल की सुरक्षा हो सकेगी। पहले भी बालचर पर एक चौकी बनी हुई थी। जिस पर वन विभाग के कर्मचारी रहते थे लोगों लोगों को वन उपज से जोड़ने का काम किया जाए तथा जंगल में प्लांटेशन में ऐसे पौधे लगे जिसे भविष्य में रोजगार के अवसर भी क्षेत्र के लोगों को मिल सकें।  

स्टाफ की कमी
वन विभाग संसाधन और कर्मचारियों की कमी से लगातार जूझ रहा है, इसके बावजूद कार्रवाई जारी है। क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहम्मद हफीज ने कहा कि तस्कर वाहनों से आते हैं और उनके पास रैकी करने वाले लोग होते हैं। संभवत: वह हथियार भी रखते होंगे। पीछा करने अथवा घेराबंदी करने पर वनकर्मियों को वाहन से टक्कर भी मारने का प्रयास करते हैं। वनकर्मी केवल अपने डंडे के सहारे ही जंगलों में गश्त करते हैं। कार्रवाई को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्टाफ की कमी होने के बावजूद लगातार अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वन क्षेत्र में अवैध गतिविधि की सूचना वन विभाग, पुलिस को देकर वन संरक्षण में सहयोग करें।

इनका कहना है
 सीमित संसाधनों के बावजूद वन विभाग पूरी मुस्तैदी से वन क्षेत्र की सुरक्षा में लगा है। लगातार लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। वनकर्मी केवल अपने डंडे के सहारे ही जंगलों में गश्त करते हैं। 
- मोहम्मद हफीज,  क्षेत्रीय वन अधिकारी। 

Read More रोडवेज चालक ने यात्री का सिर फोड़ा : दिमांशु गंभीर रूप से घायल, अनुबंधित स्टाफ की छवि पर गंभीर सवाल

Post Comment

Comment List

Latest News

कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन? कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो शूटरों ने करीब 20...
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास