असर खबर का - देवरी के मुख्य बाजार में फिर लगा जाम, आडे तिरछे लगे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू

समस्या का अभी भी नहीं हुआ पूरा समाधान

असर खबर का - देवरी के मुख्य बाजार में फिर लगा जाम, आडे तिरछे लगे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू

देवरी कस्बे के मुख्य बाजार में लगने वाला जाम अभी तक भी थमने का नाम नहीं ले रहा है

देवरी। देवरी कस्बे के मुख्य बाजार में लगने वाला जाम अभी तक भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि अब दो दिनों से पुलिस  समय-समय पर गश्त करके चालानी कार्रवाई भी कर रही है। शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक कुल 12 चालान बनाकर कई लोगों को समझाया गया कि मुख्य मार्ग पर वाहन व्यर्थ खड़े ना करें।  लेकिन मुख्य बाजार का रास्ता संकरा होने के चलते दोनों ओर से आने वाले वाहनों के कारण तुरंत जाम के हालात बन जाते हैं। 

हर घंटे लग रहा जाम
साथ ही दुकानों के दोनों और खड़ी बाइकों के कारण भी दोनों ओर से वाहन गुजरने के कारण जगह नहीं बच पाती है। जिस कारण हर घंटे पर जाम की तस्वीर देवरी के मुख्य बाजार में देखने को मिल रही है। इसको लेकर दैनिक नवज्योति ने शुक्रवार 4 अपै्रल को  आए दिन जाम लगने से  राहगीर और वाहन चालक परेशान शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका असर शुक्रवार को हुआ। जिसके बाद शुक्रवार को देवरी चौकी प्रभारी जाप्ते के साथ दिनभर जाम के हालातों पर काबू करने में लग रहे तो वही कई वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही भी की गई। 

आडे तिरछे लगे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू
देवरी में शुक्रवार को दोपहर 1 बजे फिर से पूरे बाजार में जाम लग गया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। देवरी पुलिस की ओर से एएसआई भगवान सिंह, कांस्टेबल लखन सिंह से शुक्रवार सुबह से ही कस्बे के मुख्य मार्ग पर आडे तिरछी लगे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई तो वहीं कई लोगों को समझाकर जागरूक किया।

संकरा रास्ता, दर्जनों गांवों तक जाने का मात्र अकेला मार्ग
देवरी के मुख्य बाजार से होकर 3 ग्राम पंचायत के करीब दो दर्जन से अधिक गांव और मध्यप्रदेश की ओर जाने वाला यह मात्र रास्ता है। साथ ही चार विद्यालय इन्हीं मार्गों पर हैं। जिसके चलते मिनट में जाम की स्थिति बन जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि उपखंड प्रशासन के उच्च अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य बाजार की सड़क को चौड़ा कराया जाए। नहीं तो देवरी से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले मार्ग पर बाईपास सड़क बनाई जाए। जिससे कस्बे के आसपास गांव सहित मध्यप्रदेश जाने वाले लोगों को जाम की परेशानी से राहत मिल सके। सबसे अधिक परेशानी तो बीमार मरीजों को ले जाते समय होती है। जब घंटे तक जाम लग जाता है और बीमार व्यक्ति जाम में फंसा रह जाता है। 

Read More मदन दिलावर ने विधायकों को लिखा पत्र : विद्यालय की मरम्मत के लिए से मांगी राशि, कहा- विधायक क्षेत्रीय विकास कोष से स्वीकृत कर 20 प्रतिशत राशि

फिर जाम में फंसे रहे विद्यार्थी
 शुक्रवार दोपहर 1 बजे गुरुवार की तरह हालात फिर से बन गए। आधा घंटा तक मुख्य बाजार में जाम लग रहा। 1 बजे स्कूल की छुट्टी होने से शुक्रवार को भी विद्यार्थी जाम में फंसे रहे। तो वही चौराखाडी की ओर से आ रहे तीन बड़े लोडिंग बोरिंग मशीन वाहन फं से रह गए। जिन्हें देवरी चौकी प्रभारी ने जाकर जाम हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई।

Read More इन्द्रगढ़-मोहनपुरा लिंक रोड की टूटी पुलिया से जनजीवन प्रभावित, बारिश में क्षतिग्रस्त पुलिया महीनों से बंद

शुक्रवार को दिनभर बाजार में खड़े वाहन चालकों को समझाने का कार्य किया। मुख्य बाजार में रास्ता संकरा होने के कारण आवाजाही में समस्या होती है तो वहीं 12 वाहनों के चालान बनाकर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। आगे भी कार्यवाही चलती रहेगी। जिससे कि लोगों को आवाजाही में कोई समस्या ना आए। 
-  भगवान सिंह, चौकी प्रभारी, देवरी। 

Read More रिहायशी इलाके में एक बार फिर की दस्तक : सीसीटीवी फुटेज में घर में बने गार्डन में दिखा, वन विभाग की टीम लगातार कर रही सर्च

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया...
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण