ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था बदहाल, ग्रामीण परेशान
कीचड़ और गंदगी भरे रास्ते,बयां कर रहे समस्या
लाखों रुपए के बजट का उद्देश्य नहीं हो रहा पूरा ।
राजपुर। केन्द्र सरकार के चलाए जा रहे स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान की जमीनी स्तर पर पंख लगने की बजाय शाहाबाद पंचायत समिति क्षेत्र में अनदेखी की जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों को लाखों रुपए का बजट भेजा जा रहा है लेकिन इस बजट का उद्देश्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा। गांवों और कस्बों में कीचड़ और गंदगी से भरे रास्ते इस बात की गवाही दे रहे हैं कि जिम्मेदार कर्मचारी और सफाई ठेकेदार बजट को सिर्फ कागजों पर खर्च दिखाकर इतिश्री कर रहे हैं।
नवज्योति की पड़ताल से समस्या आई सामने
नवज्योति टीम ने बुधवार को शाहाबाद पंचायत समिति क्षेत्र के राजपुर, मुंडियर, किराड पहाड़ी, बेहटा, राजपुर सहरिया बस्ती, खांडा सहरोल बिची मामोनी सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों और मोहल्लों का दौरा किया। जहां हालात बद से बदतर मिले। आम रास्ते कीचड़ और गंदगी से अटे पड़े थे, नालियां टूटी-फूटी और जाम थीं। कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हुए थे। जिससे मच्छरों ने डेरा जमा रखा है।
सहरिया बस्तियों में हालात और भयावह
सहरिया बस्तियों की स्थिति तो और भी चिंताजनक है। रमेशचंद, दुलार सिंह, फूलचंद, सुनीता बाई, डॉल सिंह, पुनिया बाई सहरिया, रामनाथी सहरिया, और दोजमल सहरिया सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा कभी-कभार सफाई सिर्फ दबंगों के मोहल्लों में की जाती है। सहरिया बस्तियों में न सफाई होती है, न ही पानी निकासी की कोई व्यवस्था। बारिश के समय जलभराव की समस्या से लोग बुरी तरह प्रभावित होते हैं।
पंचायती राज मंत्री से जांच की मांग
ग्रामीणों ने पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर से मांग की है कि शाहाबाद उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी ठेकेदारों व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही बरसात से पहले नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके।
सहरिया बस्तियों में न सफाई होती है और न ही पानी निकासी की कोई व्यवस्था है। जिससे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
- लखन सहरिया, बस्तीवासी।
रास्ते में कीचड़ और गंदगी फैली हुई है। जिससे वहां निकलने में भी दिक्कत आती है। वहीं कीचड़ में फिसलने का भय बना रहता है।
- कल्लाराम प्रजापति, कस्बेवासी।
नालियां टूटी फूटी हो रही है और उनमें गंदगी भरी होने से नालियां जाम हो जाती है। जिससे नालियोें का पानी रास्ते में जमा हो जाता है। जिससे आवागमन में परेशानी आती है।
- रश्मि सहरिया, बस्तीवासी
शाहाबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की सहरिया बस्तियों में सफाई व्यवस्था चौपट है। शिकायत मिली है। ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है कि सभी ग्राम पंचायत के वार्डों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखें। अगर कहीं भी इस तरीके की समस्या बनी हुई है तो समस्या का समाधान जल्दी करवा दिया जाएगा।
- हर्ष महावर, विकास अधिकारी, शाहाबाद।
Comment List