भरतपुर: डॉक्टर दंपती हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर गिरफ्तार, प्रेमिका से मिलने जा रहा था

भरतपुर: डॉक्टर दंपती हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर गिरफ्तार, प्रेमिका से मिलने जा रहा था

गत दिनों दिनदहाड़े डॉक्टर दम्पती की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने रविवार को सेवर के पास बीस मोरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। मुखबिर से वृत्त अधिकारी शहर सतीश वर्मा को सूचना मिली कि अनुज गुर्जर बयाना की तरफ से अपनी प्रेमिका से मिलने भरतपुर जाएगा, इस पर पुलिस ने सांकेतिक स्थान पर वाहनों की चैकिंग की और आरोपी को दबोच लिया।

भरतपुर। गत दिनों दिनदहाड़े डॉक्टर दम्पती की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने रविवार को सेवर के पास बीस मोरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। ज्ञातव्य रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने बताया कि गत 28 मई को थाना अटलबंद क्षेत्रांतर्गत नीम द गेट स्थित पैट्रोल पम्प के पास श्रीराम हास्पीटल के संचालक डॉ. सुदीप गुप्ता व उनकी पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता की दिनदहाड़े सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर केसर सिंह शेखावत एवं पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के नेतृत्व में पुलिस दलों का गठन किया गया था।

 

गठित टीमों ने पूर्व में हत्या के षड्यंत्र में शामिल दौलत उर्फ भोलू गुर्जर तथा निर्भान सिंह गुर्जर और धौलपुर निवासी महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए भरतपुर, धौलपुर व करौली के पुलिस अधीक्षक अपनी टीमों के साथ इनकी गिरफ्तारी बाबत सैकड़ों जगह डांग क्षेत्रों में दबिश दी। इसी दौरान मुखबिर से वृत्त अधिकारी शहर सतीश वर्मा को सूचना मिली कि रविवार सुबह करीब 5 बजे अनुज गुर्जर बयाना की तरफ से अपनी प्रेमिका से मिलने भरतपुर जाएगा।

सूचना पर सीओ सिटी सतीश वर्मा मय जाप्ता से सांकेतिक स्थान बीस मोरा सेवर मार्ग पर पहुंच गए वहां पर वाहनों की चैकिंग प्रारंभ की गई इसी बीच एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का संदिग्ध नजर पड़ा, जिससे नाम व पता पूछा तो वह एक बार तो घबराकर चुप हो गया लेकिन जब उससे दोबारा पूछा गया तो उसने अपना नाम अनुज गुर्जर पुत्र समुंदर सिंह निवासी सूपा थाना रूदावल हाल नीम दा गेट का होना बताया। उन्होंने बताया कि अनुज गुर्जर डॉक्टर दम्पती हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी है और पूर्व में डॉक्टर दम्पती द्वारा अनुज की बहन दीपा गुर्जर व उसके पुत्र शौर्य को आग लगाकर हत्या कर दी गई थी, जिसका बदला लेने की भावना से गत 28 मई को सरेराह क्रेटा गाडी से जाते हुए डॉक्टर दम्पती को षड्यंत्र के मुताबिक साथी महेश गुर्जर के सहयोग से गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी।

चेहरे पर पछतावा नहीं
हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर को पुलिस जब जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फोटो खिंचवाने लाई तो आरोपी अनुज गुर्जर के चेहरे पर किसी भी प्रकार की सिकन देखने को नहीं मिली और न ही हत्याकाण्ड को अंजाम देने के भाव नजर नहीं आए।

आंखों में थी बदले की ज्वाला
जब अनुज गुर्जर को पुलिस के जवानों के बीच लाया गया तो उसकी आंखों में किसी भी प्रकार का भय नहीं था। बदले में उसकी आंखों में बदले की भावना साफ दिखाई दे रही थी। जब पुलिसकर्मियों ने उसको गाडी में बिठाया तब भी आरोपी के चेहरे पर हल्की सी किसी बात को लेकर हंसी भी देखी गई। 

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं