चम्बल नदी के पालीघाट में बोट सफारी पर रोक लगी, कोटा बैराज से फाटक खोले जाने के कारण नदी में जल स्तर बढ़ रहा
पर्यटकों को सुगमता से बोट सफारी करवाया जाना संभव नहीं
राजस्थान में चंबल नदी में पानी की लगातार आवक से बढ़ रहे जल स्तर के बाद सवाई माधोपुर में चंबल के पालीघाट में 30 जून तक चलने बाली बोट सफारी पर रविवार को आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है
भरतपुर। राजस्थान में चंबल नदी में पानी की लगातार आवक से बढ़ रहे जल स्तर के बाद सवाई माधोपुर में चंबल के पालीघाट में 30 जून तक चलने बाली बोट सफारी पर रविवार को आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है। चंबल पालीघाट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंबल नदी में कोटा बैराज से फाटक खोले जाने के कारण पानी की आवक लगातार जारी है। जिससे नदी में जल स्तर बढ़ रहा है। इसे देखते हुए घड़ियाल और मगरमच्छ के दीदार करने आने वाले पर्यटकों को सुगमता से बोट सफारी करवाया जाना संभव नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर रविवार से ‘चंबल पालीघाट बोट सफारी रणथम्भौर’ को बंद किया गया है। उल्लेखनीय है कि चंबल पालीघाट पर बोट सफारी 30 जून तक कराई जाती है। जिसके बाद यह एक अक्टूबर से शुरू होती है, लेकिन इस बार मानसून जल्दी आने से कोटा बैराज के फाटक खोलने पड़े। इसके चलते यह निर्णय लिया गया है। सूत्रों के अनुसार संभवतः नदी का जल स्तर कम होने पर बोट सफारी फिर से शुरू की जा सकती है।
Comment List