धर्म स्थल पर गाय की कटी पूंछ डालने का मामला, युवकों ने कराए बाजार बंद, तोड़फोड़, पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पथराव में थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल, 22 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, 50 से ज्यादा बाइक जब्त, 8 संदिग्ध हिरासत में

धर्म स्थल पर गाय की कटी पूंछ डालने का मामला, युवकों ने कराए बाजार बंद, तोड़फोड़, पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इस घटना के बाद शहर में माहौल गरमा गया और तनावपूर्ण स्थिति हो गई। आसपास के लोगों के साथ ही हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी, संत महंत मौके पर पहुंच गए थे। 

भीलवाड़ा। शहर में गाय की पूंछ काटकर मंदिर के द्वार पर रखने के मामले में लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने मामले में अब तक आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वहीं मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

उधर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से मिलकर महामण्डलेश्वर हंसाराम उदासीन व शहर विधायक अशोक कोठारी ने दो दिन में दोषियों को गिरफ्तार करने की मोहलत दी तथा बाद में महामण्डलेश्वर हंसराम व विधायक कोठारी जब गुस्साए नौजवानों को समझाइश करने पहुंचे तो युवाओं ने उनकी नहीं सुनी और उन्हें दरकिनार करते हुए जेल तिराहे से बाजार बंद करवाने निकल पडे़। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। वहीं दूसरी ओर कई व्यापारियों ने स्थिति को भांप अपने प्रतिष्ठान स्वयं ही बंद कर दिये।

इस बीच अजमेर रोड पर प्रदर्शनकारियों ने कुछ जगह तोड़फोड़ कर दी तथा कलक्ट्रेट के समीप जमा होकर धरने पर बैठने लगे, इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर यहां से भी उन्हें खदेड़ा। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फैंकना शुरू कर दिया । पथराव से एक थानेदार सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए निरोधात्मक कार्यवाही कर प्रदर्शन कर रहे 22 के करीब प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 50 के लगभग दुपहिया वाहन जब्त कर लिए। दिनभर पुलिस व प्रदर्शनकारियों में टकराव चलता रहा। गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ला चौराहा के समीप भवानीनगर पुलिस चौकी के सामने वीर हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार पर रविवार सुबह गाय की कटी हुई पूंछ मिली थी। वहीं गाय भी समीप ही लहूलुहान हालत में मिली थी। इस घटना के बाद शहर में माहौल गरमा गया और तनावपूर्ण स्थिति हो गई। आसपास के लोगों के साथ ही हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी, संत महंत मौके पर पहुंच गए थे। 

हमने बंद का आव्हान नहीं किया
एसपी से मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में शामिल संत-महंत और विधायक अशोक कोठारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उन्होंने बंद नहीं बुलाया है। न मार्केट बंद करने की किसी से अपील कर रहे हैं, आरोपियों को गिरफ्तार करने की ही मांग है। एसपी दुष्यंत ने लोगों से शांति की अपील की है। वहीं शहर में  एडिशनल एसपी विमल सिंह के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक शहर व सदर, शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारियों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को भी शहर में तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन व आरएसी के जाब्ते को भी शहर में तैनात किया गया है। 

Read More राजस्थान विश्वविद्यालय : उच्च शिक्षा विभाग ने आरयू के कुलसचिव को पत्र भेजकर तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की, राजभवन के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने भी दिए जांच के आदेश

गौवंश को घायल करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इसके प्रयास कर रही है। शहर में शांति व्यवस्था कायम है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है, जो हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। 
नमित मेहता, जिला कलक्टर, भीलवाड़ा। 

Read More सीबीआई की कार्रवाई : उज्जैन के नीमच कार्यालय में तैनात है इंस्पेक्टर, मांगी थी एक करोड़ की रिश्वत, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर दलाल संग 3 लाख लेते गिरफ्तार

आमजन किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। भ्रामक वीडियो तथा सूचनाएं सोशल मीडिया पर शेयर न करें। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दे। मंदिर के बाहर गौवंश की कटी हुई पूंछ डालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 8 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है तथा इस निंदनीय घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। 
-राजन दुष्यंत, जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा 

Read More नगर निगम हेरिटेज को आमजन के सहयोग से मिली स्वच्छता रैकिंग में सफलता : कुसुम यादव

Post Comment

Comment List

Latest News

8 करोड़ की साइबर ठगी में पहली बार कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद : कंबोडिया से व्हाट्सएप पर चल रहा था फर्जी गिरफ्तारी रैकेट, 29 गवाहों ने दिया बयान 8 करोड़ की साइबर ठगी में पहली बार कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद : कंबोडिया से व्हाट्सएप पर चल रहा था फर्जी गिरफ्तारी रैकेट, 29 गवाहों ने दिया बयान
पश्चिम बंगाल की कल्याणी अदालत ने 'डिजिटल अरेस्ट' घोटाले में दोषसिद्धि के पहले मामले में 9 लोगों को आजीवन कारावास...
जयपुर में एजीटीएफ की सूचना पर जालूपुरा पुलिस का बड़ा एक्शन : अवैध सिम, ATM कार्ड का पार्सल जब्त 
माणक चौक थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर साइबर ठगी, राजस्थान साइबर पुलिस की एडवाइजरी
वायदा बाजार की तेजी का असर : शुद्ध सोना 400 रुपए और चांदी सौ रुपए महंगी 
शेखावाटी अंचल को मिलेगा यमुना से जल : यमुना नदी जलग्रहण क्षेत्र में हो रहा बांधों का निर्माण, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा निर्णय
छोटे राज्यों, पूर्वी राज्यों के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं : मोदी जी के राज में ढांचागत विकास तेज हुआ, शाह ने कहा- देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रहा