धर्म स्थल पर गाय की कटी पूंछ डालने का मामला, युवकों ने कराए बाजार बंद, तोड़फोड़, पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पथराव में थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल, 22 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, 50 से ज्यादा बाइक जब्त, 8 संदिग्ध हिरासत में

धर्म स्थल पर गाय की कटी पूंछ डालने का मामला, युवकों ने कराए बाजार बंद, तोड़फोड़, पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इस घटना के बाद शहर में माहौल गरमा गया और तनावपूर्ण स्थिति हो गई। आसपास के लोगों के साथ ही हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी, संत महंत मौके पर पहुंच गए थे। 

भीलवाड़ा। शहर में गाय की पूंछ काटकर मंदिर के द्वार पर रखने के मामले में लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने मामले में अब तक आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वहीं मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

उधर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से मिलकर महामण्डलेश्वर हंसाराम उदासीन व शहर विधायक अशोक कोठारी ने दो दिन में दोषियों को गिरफ्तार करने की मोहलत दी तथा बाद में महामण्डलेश्वर हंसराम व विधायक कोठारी जब गुस्साए नौजवानों को समझाइश करने पहुंचे तो युवाओं ने उनकी नहीं सुनी और उन्हें दरकिनार करते हुए जेल तिराहे से बाजार बंद करवाने निकल पडे़। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। वहीं दूसरी ओर कई व्यापारियों ने स्थिति को भांप अपने प्रतिष्ठान स्वयं ही बंद कर दिये।

इस बीच अजमेर रोड पर प्रदर्शनकारियों ने कुछ जगह तोड़फोड़ कर दी तथा कलक्ट्रेट के समीप जमा होकर धरने पर बैठने लगे, इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर यहां से भी उन्हें खदेड़ा। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फैंकना शुरू कर दिया । पथराव से एक थानेदार सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए निरोधात्मक कार्यवाही कर प्रदर्शन कर रहे 22 के करीब प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 50 के लगभग दुपहिया वाहन जब्त कर लिए। दिनभर पुलिस व प्रदर्शनकारियों में टकराव चलता रहा। गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ला चौराहा के समीप भवानीनगर पुलिस चौकी के सामने वीर हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार पर रविवार सुबह गाय की कटी हुई पूंछ मिली थी। वहीं गाय भी समीप ही लहूलुहान हालत में मिली थी। इस घटना के बाद शहर में माहौल गरमा गया और तनावपूर्ण स्थिति हो गई। आसपास के लोगों के साथ ही हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी, संत महंत मौके पर पहुंच गए थे। 

हमने बंद का आव्हान नहीं किया
एसपी से मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में शामिल संत-महंत और विधायक अशोक कोठारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उन्होंने बंद नहीं बुलाया है। न मार्केट बंद करने की किसी से अपील कर रहे हैं, आरोपियों को गिरफ्तार करने की ही मांग है। एसपी दुष्यंत ने लोगों से शांति की अपील की है। वहीं शहर में  एडिशनल एसपी विमल सिंह के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक शहर व सदर, शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारियों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को भी शहर में तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन व आरएसी के जाब्ते को भी शहर में तैनात किया गया है। 

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई : झाबर सिंह खर्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- कांग्रेस चाहती है कि बिना ओबीसी आयोग की रिपोर्ट और आरक्षण के कराए जाएँ पंचायत चुनाव

गौवंश को घायल करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इसके प्रयास कर रही है। शहर में शांति व्यवस्था कायम है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है, जो हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। 
नमित मेहता, जिला कलक्टर, भीलवाड़ा। 

Read More 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन A की खुराक, निमोनिया के घातक प्रभाव में कमी

आमजन किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। भ्रामक वीडियो तथा सूचनाएं सोशल मीडिया पर शेयर न करें। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दे। मंदिर के बाहर गौवंश की कटी हुई पूंछ डालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 8 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है तथा इस निंदनीय घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। 
-राजन दुष्यंत, जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा 

Read More प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में विशेषज्ञों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा : जेईसीसी में पहला आयोजन, 33 विशिष्ट मेहमान भी होंगे शामिल 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प