खाकी फिर हुई दागदार : बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे युवक से मांगे पांच लाख
1.30 लाख में सौदा तय, 80 हजार ऑनलाइन लिए
जानकारी के अनुसार माण्डल थाने में दर्ज कराये मुकदमे में ब्लेकमेलिंग का शिकार हुए पीड़ित युवक ने बताया कि वह 28 मई को भीलवाड़ा से शाहपुरा जा रहा था।
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा पुलिस एक बार फिर अपने ही पुलिसकर्मियों के कारण दागदार हुई है। जिले की नानकपुरा पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही ने सुनियोजित तरीके से अपनी परिचित युवती के जरिए एक युवक को फांस कर न केवल मारपीट की, बल्कि उसे चौकी में अवैध रूप से बिठाए रखा और बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की मांग की। बाद में पीड़ित युवक ने जैसे-तैसे कर 1.30 लाख में आरोपी सिपाही से सौदा तय किया, बाद में आरोपी सिपाही ने 80 हजार रुपए अपने परिचित के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कराए और युवक को चौकी से जाने दिया। चौकी से निकलने के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत की तो महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुये देररात में ही पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार माण्डल थाने में दर्ज कराये मुकदमे में ब्लेकमेलिंग का शिकार हुए पीड़ित युवक ने बताया कि वह 28 मई को भीलवाड़ा से शाहपुरा जा रहा था।
अपराह्न करीब 3.30 पीएम पर माण्डल चौराहे से भीलवाड़ा की तरफ एक महिला मिली और उससे लिफ्ट मांगी। माण्डल चौराहे के पास महिला की तबियत खराब होने के कारण वह उसे प्रेम प्रकाश होटल पर ले गया। इसके करीब 30 मिनट बाद दो व्यक्ति एक स्कूटी पर आए जो अपने को पुलिसकर्मी बता रहे थे। उन्होंने मुझे नानकपुरा चौकी पर लेकर गये वहां पर एक अन्य पुलिसकर्मी जिसका नाम हंसराज गुर्जर है उसने मुझे डराया-धमकाया और कहा कि बलात्कार के मुकदमे में फंसा दूंगा। अगर मुकदमे से बचना है तो उसने मुझसे पांच लाख रुपये की मांग की। इस दौरान उक्त पुलिसकर्मी हंसराज गुर्जर ने मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट भी की। बाद में मैंने 1.30 लाख में उनको राजी किया। पुलिसकर्मी हंसराज गुर्जर के कहने पर मैंने 80 हजार रुपये महेन्द्र गाडरी नाम से गूगल-पे किये। तब जाकर उन्होंने मुझे चौकी से छोड़ा।

Comment List