निर्माण के 3 माह में उखड़ गया लालसोट मेगा हाइवे
लापरवाही:सड़क टूटने से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा
हाइवे टूटने से अनजान वाहन चालक अपनी रफ्तार से ही गाड़ी चलाते है। ऐसे में तेज रफ्तार अचानक बिखरी सड़क की वजह से हादसे का खतरा बना रहता है।
अरनेठा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान क्षेत्र में तैयार किया गया लालसोट मेगा हाइवे महज तीन माह में ही बिखरने लग गया हैं। घटिया निर्माण के चलते हाइवे की मोटी परत उखड़ गई है। सड़क टूटने से अनजान हाइवे पर तेज रफ्तार से निकलने वाले वाहनों के दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने मेगा हाइवे सड़क निर्माण करने वाले जिम्मेदारों पर सवाल उठाए है। क्षेत्र के सत्यनारायण सैनी, नेमीचंद चांदीजा, रामचंद्र महावर, हंसराज बैरवा , कन्हैयालाल मेघवाल ने बताया अरनेठा क्षेत्र में रडी- चड़ी गणेश मंदिर से अरनेठा बस स्टॉप तक मेगा हाइवे सड़क जगह-जगह से बिखरने लग गया हैं। सड़क से ऊपर की मोटी परत ने हटकर अपने मूल स्थान से जगह छोड़ दी हैं। कुछ जगह बारीक बारीक भारी मात्रा में गिट्टी के दाने बन गए हैं। हाइवे टूटने से अनजान वाहन चालक अपनी रफ्तार से ही गाड़ी चलाते है। ऐसे में तेज रफ्तार अचानक बिखरी सड़क की वजह से हादसे का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से आग्रह किया हैं कि सड़क का निरीक्षण कर इसको वापस पूर्व की भांति ठीक कर राहगीरों को राहत प्रदान करे। उधर, जयपुर से रेडकोर के अधिकारी ने बताया सड़क निर्माण की क्वालिटी में कुछ फर्क हैं। इसकी मरम्मत दुबारा से शुरू होगी। मरम्मत शुरू होने में कुछ समय लग सकता हैं।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तैयार किया था हाइवे
8 दिसंबर को राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा कोटा से होकर बूंदी जिले के इस लालसोट मेगा हाइवे का निर्माण किया गया था। दिसंबर माह में तैयार इस हाइवे के महज तीन माह भी नही निकले और घटिया निर्माण के चलते सड़क बिखरना शुरू हो गई है।
अरनेठा क्षेत्र के मेगा हाइवे पर कुछ महीनों पूर्व राहुल गांधी आए थे तब संबंधित विभागों ने सड़क निर्माण किया था। सड़क बिखरने लग गई हैं जिस प्रकार से सड़क बिखर रही हैं ऐसा प्रतीत हो रहा हैं जैसे कार्य गुणवत्ता पूर्वक नही किया गया है।
-संजू सैनी, गृहणी अरनेठा
सड़क इसी तरह खराब होती रही तो बहुत जल्द जर्जर हो जाएगी जिससे दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ सकती है। इसको अति शीघ्र ठीक करना जरूरी है ।
-गौरव मलिक, केशवरायपाटन
मेरा केशवरायपाटन से रोज आना जाना होता रहता है। सड़क पूरी तरह बिगड़ती जा रही है।जल्द से जल्द इस हाइवे को ढंग से बनाया जाए।
- विनोद मेहरा, अरनेठा केशवरायपाटन
हाइवे निर्माण करने वाली रेडकोर कपंनी को सड़क के निर्माण करने के लिए बोल देता हूं।
-अंकित जैन पुलिस, डीएसपी केशवरायपाटन
क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में जानकारी मिली है। अप्रैल सभी कार्य नए सिरे होंगे। इसमें इस हाइवे को ठीक कर दिया जाएगा।
-संदीप, सुपरवाइजर, रेडकोर कंपनी, केशवरायपाटन

Comment List