कंटेनर से भिड़ने के बाद टैंकर से गैस का रिसाव : मची खलबली, ट्रैफ़िक को डायवर्ट किया
केमिकल लीकेज होने का पता चलते ही खलबली मच गई
इस दौरान एसडीएम नवनीत कुमार, सीओ दीपक कुमार मीना थाना अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
मानपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर सवास एक ढाबे के सामने एक कंटेनर एवं टैंकर में भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक परिचालक गंभीर घायल हो गए। जिसमे चालक को दौसा रैफर कर दिया। वहीं टैंक में एक ज्वलंतशील पदार्थ भरा होने व रिसाव से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
जानकारी के अनुसार टैंकर व टेलर भरतपुर की और जा रहा एक कंटेनर के अचानक ब्रेक लगा देने से टैंकर आगे से कंटेनर में घुस गया। जिसमें चालक कैबिन में फंस गया जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। सूचना पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाल कर घायल चालक परिचालक को अस्पताल पहुंचाया। वहीं याता यात की स्थिति संभाली। वहीं कैमिकल्स के रिसाव से क्षेत्र में खलबली मच गई।
मची खलबली, टै्रफिक को डायवर्ट किया
सवास के पास हुए हादसे में टैंकर से ज्वलनशील केमिकल लीकेज होने का पता चलते ही खलबली मच गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोग भाग छूटे। मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा मौके पर पहुंचे। जहां किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका के चलते सुरक्षा के लिए आज से मानपुर और सिकंदरा चौराहे से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। घटनास्थल के पास ही एक पेट्रोल पंप कई होटल और रिहायशी स्थित है। ऐसे में टैंकर से ज्वलनशील केमिकल के रिसाव के चलते दमकल और एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया। साथ ही प्रशासन के माध्यम से एक्सपर्ट को बुलाकर टैंकर से हो रहे रिसाव को बंद करने के प्रयास शुरू कर दिए गए। इस दौरान एसडीएम नवनीत कुमार, सीओ दीपक कुमार मीना थाना अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन की सुझ बुझ की सराहना की गई।

Comment List