दोहरे हत्याकाण्ड का पर्दाफाश : लव मैरिज से नाराज भाई ने काटा था बहन का गला
11 माह के भांजे का गला दबाकर रेलवे ट्रक पर फेंका
सीओ सिटी धौलपुर मुनेश कुमार ने बताया कि 17 जून सुबह रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर 11 माह के मासूम का शव दो टुकड़ों में मिला था।
धौलपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर गत 17 जून को एक महिला और 11 माह के बच्चे की डेड बॉडी मिलने के मामले का पुलिस ने सोमवार को पदार्फाश कर दिया है। दोनों मां-बेटे की निर्मम हत्या का कातिल मृतका का नाबालिग छोटा भाई एवं बड़ी बहन का पति निकला है। पुलिस ने नाबालिग को निरुद्ध कर उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी धौलपुर मुनेश कुमार ने बताया कि 17 जून सुबह रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर 11 माह के मासूम का शव दो टुकड़ों में मिला था।
जिसके 8 घंटे बाद महिला का शव एफसीआई गोदाम के पीछे मिला था। महिला के गले पर ब्लेड से काटने के निशान मिले। पुलिस को मौके पर दो बैग भी मिले। बैग में पुलिस को कुछ मोबाइल नंबर लिखी एक पर्ची भी मिली। जिन नंबरों पर पुलिस ने बात की तो महिला की पहचान यूपी के आगरा के तेरहा गांव निवासी 22 वर्षीय ट्विंकल के रूप में हुई। पर्ची में मिले मोबाइल नंबर से महिला के पति विपिन यादव निवासी जमुना गली फतेहाबाद को फोन किया। जिससे दोनों की पहचान हुई।
लव मैरिज से नाराज था नाबालिग भाई
सीओ मुनेश कुमार मीणा ने बताया विपिन यादव की तेहरा गांव में रिश्तेदारी थी। जहां उसका आना जाना था। यहीं पड़ोस में ट्विंकल रहती थी। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया और घर से भागकर दोनों ने लव मैरिज कर ली। इस घटना से मां की सदमे में मौत हो गई। इस दौरान ट्विंकल अपने पति विपिन यादव के साथ मध्य प्रदेश के होशंगाबाद शहर में चली गई थी। वहीं दोनों जीवन यापन कर रहे थे। इस घटना के बाद ट्विंकल के छोटे भाई ने बदला लेने की कसम खा ली। बड़ी बहन के पति मिथुन को साथ लेकर घटना को अंजाम देने की रूपरेखा बना डाली।
बहन को बहला फुसला कर लाया
नाबालिग भाई होशंगाबाद शहर में रह रही बहन ट्विंकल के पास पहुंचा। कुछ दिन रुकने के बाद मथुरा घूमने की कहकर अपने साथ बहन और 11 महीने के बच्चे को ट्रेन से ले आया। धौलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुचने के बाद भाई ने प्लान बदल दिया और एक दिन बड़ी बहन के पास रुकने की बात कह स्टेशन पर उतर गए। छोटे भाई ने प्लानिंग के तहत रेलवे स्टेशन के पास जीजा मिथुन को बुला लिया। गोदाम के पीछे ले जाकर ट्विंकल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद 11 महीने के बच्चे की भी गला दबाकर हत्या कर दी। डेड बॉडी को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
Comment List