दिन दहाडे ज्वैलर को लूटने के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा, बाइक और बोलेरो कार बरामद

6 फरवरी को दिनदहाड़े लूट हुई थी

दिन दहाडे ज्वैलर को लूटने के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा, बाइक और बोलेरो कार बरामद

इस दौरान रोहित और अश्वनी दोनों मोटरसाइकिल से डाबडवास से निकलकर हरियाणा बॉर्डर पर जैतपुर पहुंच गए।

बहरोड़। मांढण थाना पुलिस ने 6 फरवरी को ज्वैलर से लूट मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी क ट्टा, बाइक और बोलेरो कार बरामद की है। थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि ज्वैलर अनिल कुमार सोनी के साथ 6 फरवरी को दिनदहाड़े लूट हुई थी। लूट रोहित और अश्वनी उर्फ आंसू ने की। दोनों लूट के बाद डाबड़वास की तरफ भाग गए। जब पुलिस देखी तो इन्होंने बचने के लिए कोट पहन लिए। पुलिस ने इनका पीछा किया। इस दौरान रोहित और अश्वनी दोनों मोटरसाइकिल से डाबडवास से निकलकर हरियाणा बॉर्डर पर जैतपुर पहुंच गए। उन्होंने अपने साथी और लूट की योजना का मास्टरमाइंड अजय उर्फ जय सिंह को फोन किया। वह अपनी बोलेरो को लेकर जैतपुर आ गया। यहां दोनों ने हथियार और मोटरसाइकिल को अश्वनी के बाडे में छोड़कर अजय के साथ बेलेरो में भाग गए। अंतत: पुलिस ने इन्हें झुंझुनूं के डोई गांव से गिरफ्तार कर लिया। अजय उर्फ जयसिंह मांढण में सर्विस स्टेशन पर काम करता था। तीनों की दोस्ती हो गई। तीनों ने बैठकर ज्वैलर को लूटने की योजना बनाई। 

इन्हें किया गया गिरफ्तार
लूट के आरोप में गांव गिगलाना के पास जगतावाली ढाणी के रहने वाले रोहित सिंह (19) पुत्र मोहन सिंह राजपूत, गांव मांढण हाल जैतपुर निवासी अश्वनी कुमार उर्फ आंसू (19) पुत्र सरजीत कुमार और झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के गांव डोई निवसी अजय उर्फ जयसिंह (25) पुत्र महिपाल सिंह धानक को गिरफ्तार किया गया है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

10 दिन से सूखी पड़ी है सनीजा बावडी व हनोतिया माइनर 10 दिन से सूखी पड़ी है सनीजा बावडी व हनोतिया माइनर
समय पर पानी नहीं मिला तो फसलों में नुकसान की आशंका बनी रहेगी।
अली फज़ल की हॉलीवुड फिल्म ‘रुल ब्रेकर्स’ उत्तर अमेरिका में सात मार्च को होगी रिलीज
मंदिरों ने किया भारतीय परंपराओं, संस्कृति और मूल्यों को संरक्षित : भजनलाल
मोशन कोचिंग संस्थान के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में कार और डंपर की भीषण टक्कर : सेना के जवान सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत, एक ही परिवार के सदस्य थे सभी 
हाईकोर्ट में न्यायाधीशों का हर तीसरा पद खाली : 6.68 लाख मुकदमों को न्याय का इंतजार, जजों के खाली पद चिंता का विषय
2025 में 4 सूर्य और चंद्र ग्रहण : सूर्य के केवल एक हिस्से को ही ढकेगा चंद्रमा, भारत में नहीं दिखेगा