सड़कों की स्वच्छता के लिए 54 शहरों को मिलेंगी जल छिड़काव और सफाई की अत्याधुनिक मशीनें, सीएम करेंगे ई-वेस्ट ड्राइव की शुरुआत
पहल सरकारी मशीनरी और जनसहभागिता को जोड़ने का प्रयास
वायु गुणवत्ता सुधार और सड़कों की स्वच्छता के लिए 54 शहरों में जल छिड़काव और सड़क सफाई मशीनें भेजने की राज्य सरकार ने योजना तैयार की है।
जयपुर। वायु गुणवत्ता सुधार और सड़कों की स्वच्छता के लिए 54 शहरों में जल छिड़काव और सड़क सफाई मशीनें भेजने की राज्य सरकार ने योजना तैयार की है। इस पहल की प्रतीकात्मक शुरुआत 5 जून से की जाएगी। इसमें जयपुर, कोटा, जोधपुर जैसे प्रमुख शहरों को प्राथमिकता दी गई है। इससे सड़कों की सफाई और वायु प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी। स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से राज्य के नगरीय निकाय अब स्मार्ट मशीनों से लैस होंगे। यह पहल सरकारी मशीनरी और जनसहभागिता को जोड़ने का प्रयास है।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ई-वेस्ट ड्राइव की शुरुआत करेंगे। छह नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STP) का भी लोकार्पण किया जाएगा, जिससे राज्य के अस्पतालों में जल प्रदूषण कम होगा और उपचार क्षमता में वृद्धि होगी। यह ई-कचरे के प्रबंधन को बढ़ावा देगा और राज्य में इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट प्रबंधन को एक नई दिशा प्रदान करेगा। राजस्थान सरकार की यह पहल स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
Comment List