जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइलों का काला कारोबार : 4 बंदियों से 6 मोबाइल बरामद, एसआईटी नेक्सस खोलने में जुटी
अब तक जेल से मोबाइल मिलने के 16-17 मामले सामने आ चुके
राजधानी की कड़ी सुरक्षा वाली सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा
जयपुर। राजधानी की कड़ी सुरक्षा वाली सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को जेल प्रशासन के चलाए गए आकस्मिक तलाशी अभियान में 4 बंदियों के पास से मोबाइल बरामद किए गए, जबकि 2 मोबाइल लावारिस पड़े मिले। इस महीने अब तक जेल से मोबाइल मिलने के 16-17 मामले सामने आ चुके हैं।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इन सभी मामलों की जांच गांधीनगर एसीपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) कर रही है, जो इस पूरे नेक्सस का पर्दाफाश करने में जुटी है। चार वार्ड की तलाशी में 6 मोबाइल बरामद लालकोठी थाना प्रभारी प्रकाश राम ने बताया कि जेल प्रहरी राजन मीणा की शिकायत पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार, 25 सितंबर को कारापाल राजेश डूकिया के नेतृत्व में वार्ड नंबर क्रमशः 3, 5, 6 और 11 में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान वार्ड 3 की बैरक नंबर 2 में बंदी दानिश मोहम्मद के पास एक मोबाइल मिला। वार्ड 5 में बंदी गोगराज गढ़वाल, रोहिताश और ब्रह्मस्वरूप के पास मोबाइल और सिम बरामद हुए। वहीं, वार्ड 6 और 11 में एक-एक मोबाइल लावारिस पड़ा मिला। जेल प्रशासन की सख्ती के बावजूद मोबाइल मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। एसआईटी अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंच रहे हैं।

Comment List