सरकारी काम की आड़ में रात को बीएसएनएल की भूमिगत केबल चोरी करने वाले 6 चोर गिरफ्तार

जयपुर शहर उत्तर की टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं हो गई थीं ठप

सरकारी काम की आड़ में रात को बीएसएनएल की भूमिगत केबल चोरी करने वाले 6 चोर गिरफ्तार

कुछ ही घण्टों में रात को 500 मीटर केबल को काटकर रात को ही खढ्ढे भर कर फरार हो जाते हैं।  

जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने सरकारी काम की आड़ में रात को भूमिगत बीएसएनएल की केबल चोरी करने वाले छह चोरों को गिरफ्तार किया है। केबल काटने से सप्ताहभर से जयपुर शहर उत्तर की टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं ठप हो गई थीं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक लोडिंग टैम्पो, एक स्विफ्ट कार, लाखों रुपए कीमत की केबल, केबल काटने के आधुनिक उपकरण समेत 1.72 लाख रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी कटी हुई केबल और उपकरण गलियों में फेंककर फरार हो गए थे। गिरोह के सरगना ने अब तक शहर में केबल चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदात कबूल की हैं। गिरफ्तार आरोपित जाबिर हुसैन (35) डेहटी टोला पलासी अररिया बिहार हाल किराएदार मध्यम मार्ग के पास मानसरोवर, मोहम्मद सालिम (28) डेहटी अररिया बिहार हाल अमानीशाह नाला मानसरोवर, फिरोज आलम (48) पलासी अररिया बिहार हाल मानसरोवर, आरफीन (44) पलासी बिहार-हाल मानसरोवर, मोहम्मद दानिश (33) पथराबारी अररिया बिहार हाल मानसरोवर मुजीबुर रहमान (37) सांगोरा अररिया बिहार हाल मानसरोवर का रहने वाला है। 

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि चार फरवरी 2025 को परिवादी भोजराज सैनी उप मंडल अधिकारी बीएसएनएल कार्यालय रोड गर्वमेंट हॉस्टल चौराहा ने रिपोर्ट दी कि 23 दिसम्बर 2024 से पीएचईडी की पाइप लाइन डालने का कार्य हो रहा था, जो 25 जनवरी 2025 तक चला। 26 जनवरी 2025 से टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद हो गई। रात को अज्ञात चोर एमआई रोड पर पीएचईडी की पाइप लाइन का कार्य करने की आड़ में बीएसएनएल की सरकारी भूमिगत केबल लाइन को 8-10 गढ्ढे खोदकर केबल काटकर चोरी कर ले गए। ये केबल करीबन 200 मीटर काटी गई है। जो की 800 पेयर एवं 12 पेयर की केबलें थी। 

ऐसे करते थे वारदात
सभी बदमाश सरकारी विभागों के ठेकेदारों के अधीन रहकर भूमिगत केबल डालने का काम करते हैं तथा अन्य सरकारी काम के दौरान दिन में रैकी कर रात को एक्पर्ट मजदूरों को दुगुनी मजदूरी का लालच देकर रात-रात में खढ्ढे खोदकर 5-6 फीट नीचे भूमिगत केबल को आधुनिक उपकरणों से काटकर उसको जलाकर बेचते हैं। कुछ ही घण्टों में रात को 500 मीटर केबल को काटकर रात को ही खढ्ढे भर कर फरार हो जाते हैं।  

ऐसे आए पकड़ में 
पुलिस टीम रात को गश्त कर रही थी। एमआई रोड पर 5-6 व्यक्ति भूमिगत केबल को निकालकर लोडिंग टैम्पो में डाल रहे थे एवं पास में ही एक स्विफ्ट कार खड़ी थी, जो पुलिस की गाड़ी को देकर वहां से भागने की कोशिश करने लगे। संदेह होने पर थानाप्रभारी बनवारी लाल मीणा ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ पर केबल चोरी करना कबूल कर लिया।

Read More नीरजा मोदी स्कूल में बच्ची के सुसाइड का मामला : जयपुर में लगे शिक्षा मंत्री के लापता होने के पोस्टर, पूरे शहर में लगाने की दी चेतावनी

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश