ग्राम विकास की नई राह : राज्य में बनीं 626 नई सहकारी समितियां, 28 करोड़ से तैयार हुए गोदाम
गोदामों पर लगभग 28 करोड़ रुपए खर्च किए गए
राज्य में सहकारी ढांचे को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जून 2025 तक 626 नवीन सहकारी समितियों का गठन किया गया है
जयपुर। सहकारिता के क्षेत्र में राजस्थान ने नया आयाम स्थापित किया है। राज्य में सहकारी ढांचे को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जून 2025 तक 626 नवीन सहकारी समितियों का गठन किया गया है। इनमें 216 नये पैक्स, 97 लैम्प्स और 313 ग्राम सेवा सहकारी समितियां शामिल हैं।
राज्य सरकार ने बजट 2025-26 में ऐलान किया है कि आगामी दो वर्षों में शेष बची सभी ग्राम पंचायतों में भी ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा। इस दिशा में गति लाने के लिए समिति गठन के प्रावधानों में शिथिलता दी गई है, जिससे सहकारिता आंदोलन को व्यापक विस्तार मिल सके।
वहीं, किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की सुविधा देने के लिए 412 कस्टम हायरिंग सेंटर्स भी स्थापित किए गए हैं। सहकारी समितियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए 212 नए गोदामों का निर्माण भी इस अवधि में पूरा किया गया है। इन गोदामों पर लगभग 28 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और किसानों को मजबूत सहकारिता नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।

Comment List