प्रदेश में कोरोना के 9 नए मरीज आए : कोरोना पर बोले खींवसर, वैरिएंट घातक नहीं, लक्षण नजर आए तो डॉक्टर को दिखाएं
तीन दिन में ही 17 मरीज सामने आए
इनमें जोधपुर के एम्स में दो, जयपुर में कुल सात जिनमें से दो एसएमएस अस्पताल में और पांच लोगों की निजी जांच लैब में जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है
जयपुर। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 9 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें जोधपुर के एम्स में दो, जयपुर में कुल सात जिनमें से दो एसएमएस अस्पताल में और पांच लोगों की निजी जांच लैब में जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जोधपुर में मिले मरीजों में एक 35 साल की युवती, एक 16 साल का युवक है। वहीं जयपुर में मिले मरीजों में एक 64 साल, 34 साल और एक 22 साल की महिला है। वहीं 64 साल और दूसरा 53 साल का पुरुष है। जनवरी से लेकर अब तक कोरोना के प्रदेश में कुल 32 मामले सामने आए हैं। इनमें रविवार, सोमवार और मंगलवार को तीन दिन में ही 17 मरीज सामने आए हैं। वहीं जयपुर में एक व्यक्ति की मौत सोमवार को हुई थी।
कोरोना पर बोले खींवसर : वैरिएंट घातक नहीं, लक्षण नजर आए तो डॉक्टर को दिखाएं
देश में सामने आ रहे कोरोना मामलों को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के अनुसार कोरोना का वर्तमान मे सामने आया वैरियंट घातक नहीं है, लेकिन आमजन खांसी-जुकाम या बुखार जैसे लक्षण नजर आने पर सामान्य एहतियात बरतें। अस्पताल जाए और डॉक्टर से इलाज लें। संवेदनशील वर्ग जैसे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगी और बच्चे स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। लक्षण नजर आए तो भीड़भाड़ से भी बचें।
प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने एहतियातन अस्पतालों में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट्स की नियमित मॉनिटरिंग करने, क्रियाशीलता सुनिश्चित करने, बंद ऑक्सीजन प्लांट्स को शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं।

Comment List