अपेक्स मॉल में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग : तीन शोरूम जलकर राख, 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
सबसे पहले 22 गोदाम से दमकल वाहन भेजा गया
जयपुर के टोंक रोड पर स्थित अपेक्स मॉल में आज सुबह भीषण आग लग गई
जयपुर। जयपुर के टोंक रोड पर स्थित अपेक्स मॉल में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे मॉल के तीसरे माले पर एक शोरूम में आग भड़क उठी। मॉल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने आग की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
दमकलकर्मी कालूराम ने बताया कि सबसे पहले 22 गोदाम से दमकल वाहन भेजा गया। आग की तीव्रता अधिक होने पर घाटगेट से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां भी बुलाई गईं। आग तीसरी मंजिल पर फैली हुई थी, जहां तीन शोरूम स्थित थे। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को शोरूम के कांच तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा। चूंकि सीढ़ियों से तीसरे माले तक पहुंचकर आग बुझाना जोखिम भरा था, इसलिए विशेष मशीन मंगवाकर दमकल कर्मियों को ऊपर लिफ्ट किया गया।
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक तीसरी मंजिल पर मौजूद तीनों शोरूम पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। गनीमत रही कि घटना सुबह हुई, जब मॉल में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग ने शोरूम मालिकों को आग से हुए नुकसान की सूचना दे दी है। फिलहाल आग पूरी तरह से बुझा दी गई है और कूलिंग का काम जारी है। दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट ही आग की वजह हो सकता है।

Comment List