5 से 7 अक्टूबर तक जयपुर में होगा ABRSM का राष्ट्रीय अधिवेशन, देशभर से जुटेंगे 3200 शिक्षक

तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान

5 से 7 अक्टूबर तक जयपुर में होगा ABRSM का राष्ट्रीय अधिवेशन, देशभर से जुटेंगे 3200 शिक्षक

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ABRSM का 9वां त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन 5 से 7 अक्टूबर तक जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में आयोजित होगा

जयपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ABRSM का 9वां त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन 5 से 7 अक्टूबर तक जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर के 29 राज्यों से करीब 3200 शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे। अधिवेशन का केंद्रीय विषय शिक्षक राष्ट्र के लिए रहेगा। इसमें शिक्षा नीति, राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका और शिक्षा की चुनौतियों पर मंथन होगा।

ABRSM के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायणलाल गुप्ता ने प्रेसवार्ता में बताया कि उद्घाटन सत्र 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कई कुलपति व शिक्षाविद भी मौजूद रहेंगे।

तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान
6 अक्टूबर को सायंकाल प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा (राजस्थान), प्रो. सुषमा यादव (दिल्ली) और श्री वी. जे. श्रीकुमार (केरल) को अखिल भारतीय शिक्षा भूषण शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। खास बात यह है कि यह सम्मान शिक्षकों के योगदान के आधार पर स्वतंत्र समिति द्वारा चयनित किया जाता है, न कि आवेदन के जरिए। सम्मान में एक लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और चांदी की थाली दी जाएगी। यह कार्यक्रम स्वामी अवधेशानंद गिरी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश सोनी की उपस्थिति में होगा।

नीति पर विमर्श और प्रस्ताव भी होंगे पारित:
राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेन्द्र कपूर ने बताया कि अधिवेशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पांच साल की समीक्षा, सीमा से समाज तक राष्ट्रीय सुरक्षा, और शिक्षकों की समस्याओं पर तीन प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। विचार गोष्ठियों में डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, प्रो. एम. जगदीश कुमार, प्रो. दिनेश सकलानी, हनुमान सिंह राठौड़ जैसे विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे।

Read More नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क : सर्दी को देखते हुए वन्यजीवों के लिए बनाया गया नया डाइट चार्ट, हीटर की भी व्यवस्था 

4 अक्टूबर को लगेगी प्रदर्शनी:
अधिवेशन की पूर्व संध्या पर 4 अक्टूबर शाम 7 बजे एक प्रदर्शनी का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा और महापौर कुसुम यादव करेंगी। यह प्रदर्शनी महासंघ की गतिविधियों और शैक्षिक दृष्टिकोण का आईना होगी।

Read More फाइलों में दबा टैलेंट, 5 माह बाद भी 30 हजार विद्यार्थियों को नहीं मिला टैबलेट

देश के 13.5 लाख शिक्षक जुड़े हैं संगठन से:
संयोजक रमेश चंद पुष्करणा ने बताया कि ABRSM देश का सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है, जिसमें 13.5 लाख से अधिक सदस्य हैं। राजस्थान में यह संगठन राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) और ABRSM (उच्च शिक्षा) के रूप में कार्यरत है।

Read More मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया जयपुर टाइगर फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन, जवाहर कला केन्द्र में होगा आयोजन

अधिवेशन पूर्णतः आवासीय रहेगा। 16 परिसरों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। तीन दिन तक शिक्षक शिक्षा और राष्ट्रीय मुद्दों पर चिंतन और विमर्श करेंगे। प्रो. गुप्ता ने कहा कि यह केवल संगठनात्मक अधिवेशन नहीं, बल्कि शिक्षा की दिशा और भविष्य पर निर्णायक विमर्श का मंच साबित होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत